योनि में खुजली के घरेलू उपाय – Home remedies for itching in vagina in Hindi

योनि में खुजली के घरेलू उपाय आपके लिए फायदेमंद होते हैं। लेकिन योनि में खुजली क्‍यों होती है और योनि में खुजली के घरेलू उपाय प्रभावी हैं या नहीं यह भी बड़ा प्रश्‍न है। योनि में खुजली होना एक आम समस्‍या है जो किशोरावस्‍था से लेकर वयस्‍क अवस्‍था में भी हो सकती है। हालांकि यह समस्‍या गंभीर नहीं है यदि समय पर इसका इलाज किया जाये। लेकिन अक्‍सर महिलाएं इस प्रकार की समस्‍या पर खुलकर बात नहीं करती हैं। य‍ही कारण है कि योनि में खुजली के घरेलू उपाय अक्‍सर खोजे जाते हैं। आज इस आर्टिकल आप योनि की खुजली दूर करने के घरेलू उपाय जानेगें।

Table of Contents

योनि में खुजली के घरेलू उपाय – Home remedies for itching in vagina in Hindi

1. योनि में खुजली क्‍यों होती है – Yoni me Khujli Kyo hoti hai in Hindi
2. योनि में खुजली के लक्षण – Symptom Of Vaginal Itching in Hindi
3. योनि में संक्रमण (खुजली) के प्रकार – Types of Vaginal Infection in Hindi
4. योनि में खुजली का घरेलू उपचार – Vaginal Itching Home Remedies in Hindi

5. योनि की खुजली दूर करने के लिए टिप्‍स – Tips For Vaginal Itching in Hindi

योनि में खुजली क्‍यों होती है – Yoni me Khujli Kyo hoti hai in Hindi

योनि में खुजली संक्रमण के कारण होती है। जैसा कि आप जनते हैं कि महिलाओं की योनि में खुजली उनके लिए असुविधा का कारण बन सकती है। कैंडिडा एल्बिकन्‍स (Candida albicans) नामक बैक्‍टीरिया योनि में खुजली का प्रमुख कारण होता है। जिसके कारण योनि में खुजली, जलन या पेशाब करने के दौरान दर्द आदि हो सकता है। लेकिन आपको घबराने की आवश्‍यकता नहीं है। क्‍योंकि योनि में खुजली के घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं।

योनि में खुजली के लक्षण – Symptom Of Vaginal Itching in Hindi

योन में खुजली होना किसी महिला के व्‍यक्तिगत जीवन को भी प्रभावित कर सकता है। क्‍योंकि इस दौरान योनि मे तेज जलन या दर्द हो सकती है। जो किसी अन्‍य व्‍यक्ति के सामने शर्मिंदगी का कारण हो सकता है। हालांकि योनि में खुजली के लक्षण कुछ सामान्‍य होते हैं। लेकिन कभी-कभी ये लक्षण गंभीर भी हो सकते हैं। इसलिए समय पर योनि में खुजली के घरेलू उपचारों का उपयोग करना चाहिए। योनि मे खुजली के लक्षण इस प्रकार हैं :

  • प्राईवेट पार्ट में दर्द, खुजली या जलन होना।
  • पेशाब करने पर दर्द या जलन होना।
  • वजाइना के आसपास लाल चकते।
  • योनि से भारी और गाढ़ा निर्वहन।
  • वजाइना के आस-पास सूजन और लाली।
  • योनि के पास घाव या दानेदार फुंसी होना।

योनि में संक्रमण (खुजली) के प्रकार – Types of Vaginal Infection in Hindi

 

जैसा कि आप जान चुके हैं कि योनि में खुजली संक्रामक बैक्‍टीरिया के कारण होती है। लेकिन योनि में इन्‍फेक्‍शन मुख्‍य रूप से तीन प्रकार होती है। आइए जाने योनि में संक्रमण के कारण होने वाले प्रकारों के बारे में जिससे कि आप योनि में खुजली का घरेलू उपाय कर सकें।

वजाइनल यीस्‍ट संक्रमण – Vaginal Yeast Infection in Hindi

योनि में संक्रमण का यह सबसे आम रूप है जो कि कैंडिडा (Candida) नामक यीस्‍ट बैक्‍टीरिया के कारण होता है। यह बैक्‍टीरिया प्राकृतिक रूप से योनि में मौजूद रहता है। लेकिन जब इसकी संख्‍या सामान्‍य से अधिक हो जाती है तब यह योनि में खुजली का कारण बन जाता है।

बैक्‍टीरियल वेजिनोसिस Bacterial Vaginosis in Hindi

कैंडिडा बैक्‍टीरिया के साथ ही लैक्‍टोबेसिलस (lactobacillus) नामक बैक्‍टीरिया भी योनि में मौजूद रहता है। लेकिन कैंडिडा बैक्‍टीरिया की अपेक्षा जब इन बैक्‍टीरिया की संख्‍या योनि में सामान्‍य से कम होती है तब यह योनि में खुजली और अन्‍य समस्‍याओं का कारण बनता है।

ट्राइकोमोनिएसिस – Trichomoniasis in Hindi

इस प्रकार का संक्रमण यौन संचारित संक्रमण होता है। यह संक्रमण किसी संक्रमित व्‍यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कारण फैलता है। इस प्रकार के संक्रमण का प्रमुख कारण ट्राइकोमोनास वैजिनैलिस (Trichomonas vaginalis) नामक परजीवी होता है।

योनि में खुजली का घरेलू उपचार – Vaginal Itching Home Remedies in Hindi

यानि में खुजली के घरेलू उपचार अपनाना महिलाओं के लिए सुखद अनुभव होगा। क्‍योंक यह समस्‍या वास्‍तव में बहुत ही पीड़ादायक और शर्मिंदगी महसूस कराने वाली होती है। हालांकि यह ऐसी समस्‍या है जो महिला को अपने जीवन में कम से कम 1 बार जरूर होती है। लेकिन चूंकि यह संक्रमण के कारण होती है इसलिए कुछ महिलाओं में इसकी पुर्नरावृत्ति हो सकती है। लेकिन घरेलू नुस्‍खों को अपना कर इस समस्‍या से बचा जा सकता है। आइए विस्‍तार से जाने योनि में खुजली के घरेलू उपाय क्‍या हैं।

(इसे भी पढ़ें – स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय)

योनि में खुजली का इलाज है सेब का सिरका – Vaginal Itching For Apple Cider Vinegar in Hindi

योनि में खुजली का इलाज करने के लिए सेब के सिरका का उपयोग किया जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि सेब के सिरका में शक्तिशाली एंटीऑक्‍सीडेंट और जीवाणुरोधी गुण होते हैं। जो योनि में मौजूद कैंडिडा बैक्‍टीरिया के विकास को रोकने में सक्षम होते हैं। साथ ही यह योनि में इन बैक्‍टीरियाओं को संतुलित करने में भी मदद करता है। इसलिए महिलाएं योनि में खुजली के घरेलू उपाय के रूप में सेब के सिरका का उपयोग कर सकती हैं। योनि के संक्रमण को दूर करने के लिए 1 गिलास पानी में 1-1 चम्‍मच सिरका और शहद के मिश्रण का नियमित रूप से 2 बार सेवन किया जाना चाहिए।

योनि में यीस्‍ट संक्रमण का उपाय है दही – Vaginal Itching For Yogurt in Hindi

योनि में यीस्‍ट संक्रमण का उपाय करने के लिए दही प्रभावी उपचार माना जाता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंक‍ि दही में प्रोबायोटिक्‍स (Probiotics) होते हैं। प्रोबायोटिक्स हमारे शरीर में अच्‍छे बैक्‍टीरिया को बढ़ाने में मदद करता है। जिससे योनि में मौजूद बैक्‍टीरिया को संतुलित करने में मदद मिलती है। योनि में खुजली के घरेलू उपाय के रूप में सादे दही का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। आप दही में टैम्‍पोन को भिगोएं और इसे योनि में कुछ देर के लिए रखें। ऐसा आप दिन में 2 बार करें। यह योनि में होने वाले संक्रमण को नियंत्रित करने में प्रभावी योगदान दे सकता है।

(इसे भी पढ़ें – विटामिन ए के स्रोत और फायदे)

वैजिनल इन्फेक्शन फॉर गार्लिक – Vaginal Infection for Garlic in Hindi

वैजिनल इन्फेक्शन (Vaginal Infection) का इलाज लहसुन से किया जा सकता है। औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद के साथ ही चिकित्‍सा पद्यति में भी लहसुन का उपयोग किया जाता है। एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटीबायोटिक (Anti-bacterial and Antibiotic) होने के कारण लहसुन बैक्‍टीरिया और खमीर को नष्‍ट करने में सहायक होता है। योनि में खुजली के घरेलू उपाय के लिए आप शहद की तरह ही लहसुन का दोनो प्रकार से उपयोग कर सकते हैं। आंतरिक रूप से उपयोग करने के लिए आप नियमित रूप से सुबह लहसुन की 1-2 कलियों का सेवन करें।

इसके अलावा आप लहसुन का पेस्‍ट बनाएं और नारियल तेल या विटामिन ई के साथ इसे पतला करें। इसके बाद आप इसे सीधे ही योनि में लगा लें। लेकिन विटामिन ई या अन्‍य वाहक तेल का प्रयोग किये बिना लहसुन को योनि क्षेत्र में न लगाएं। क्‍योंकि ऐसा करने पर यह योनि की त्‍वचा में जलन पैदा कर सकता है।

(इसे भी पढ़ें – अदरक के फायदे, औषधीय गुण और उपयोग)

प्राईवेट पार्ट की खुजली का उपाय है जैतून के पत्‍ते – Vaginal Itching For Olive Leaf in Hindi

प्राईवेट पार्ट की खुजली दूर करने के लिए जैतून के पत्‍तों का भी प्रयोग किया जा सकता है। जबकि सभी लोग केवल जैतून के तेल के फायदे ही जानते हैं। संक्रमण से लड़ने वाले लगभग सभी प्रकार के गुण जैतून के पेड़ में मौजूद रहते हैं। जिनमें सूजन-रोधी, फंगल-रोधी, बैक्‍टीरियारोधी आदि आदि गुण होते हें। इन गुणों के कारण योनि की खुजली के घरेलू उपाय के लिए जैतून के पत्‍तों का उपयोग किया जाता है। इसके लिए आप जैतून के पत्‍तों को पेस्‍ट बनाएं और इसके रस को योनि में लगाएं।

ऐसा करने पर योनि में मौजूद बैक्‍टीरिया की संख्‍या को कम करने में मदद मिलती है।

वैजिनल इन्फेक्शन का उपाय है हाइड्रोजन पेरोक्साइड – Vaginal Itching ka upay hai Hydrogen Peroxide in Hindi

एंटीसेप्टिक होने के कारण हाइड्रोजन पेरोक्‍साइड वैजिनल इन्‍फेक्‍शन का उपाय हो सकता है। हालांकि हर प्रकार के बैक्‍टीरिया को नष्‍ट करने की क्षमता हाइड्रोजन पेरोक्‍साइड में नहीं होती है। लेकिन योनि में होने वाले बैक्‍टीरिया और संक्रमण को रोकने में यह प्रभावी होता है। इसके लिए आप 3% वाले हाइड्रोजन पेरोक्‍साइड का उपयोग करें। लेकिन आपका सलाह दी जाती है कि उपयोग करने से पहले एक शरीर के अन्‍य हिस्‍से में परिक्षण कर लेना चाहिए। आप इस हाइड्रोजन पेराक्‍साइड से योनि की नियमित रूप से सफाई करें।

लेकिन ध्‍यान दें कि लगभग 5 दिन ज्‍यादा इसका उपयोग योनि में न करें।

योनि की खुजली दूर करता है टी ट्री आयल – Yoni Ki Khujli Dur Kare Tea Tree Oil in Hindi

वायरल संक्रमण के प्रभाव को कम करने की क्षमता टी ट्री आयल (Tea Tree Oil) में होती है। यही कारण है कि योनि की खुजली दूर करने के लिए घरेलू उपाय में टी ट्री आयल का उपयोग किया जाता है। आप योनि के संक्रमण को दूर करने के लिए टी ट्री आयल के साथ अन्‍य तेल जैसे नारियल का तेल, जोजोबा तेल या जैतून के तेल आदि का उपयोग करें। ऐसा करना इसलिए आवश्‍यक है क्योंकि टी ट्री आयल बहुत ही शक्तिशाली होता है। इसलिए इसके प्रभाव को कम करने के लिए अन्‍य तेलों का उपयोग करना आवश्‍यक है।

वजाइना संक्रमण में शहद फायदेमंद – Vaginal Itching For Honey in Hindi

योनि संक्रमण को दूर करने के लिए शहद एक अच्‍छा विकल्‍प होता है। इसलिए अधिकांश महिलाएं शहद का उपयोग योनि में खुजली के घरेलू उपाय के रूप में करती हैं। चूंकि हम जानते हैं कि शहद में औषधीय गुणों के साथ ही बैक्‍टीरियारोधी और फंगलरोधी (Anti-bacterial and anti-fungal) गुण होते हैं। जिसके कारण यह योनि में मौजूद संक्रामक बैक्‍टीरिया के विकास को रोकने में प्रभावी होते हैं। जिससे महिलाओं को योनि की खुजली से आराम मिलता है। योनि की खुजली के घरेलू नुस्‍खे के लिए आप शहद को आंतरिक और बाहरी रूप से उपयोग कर सकते हैं। आंतरिक उपयोग के लिए प्रतिदिन 2 चम्‍मच शहद को पानी के साथ पीएं। जबकि बाहरी उपयोग के लिए आप शहद को किसी लोशन की तरह संक्रमण प्रभावित क्षेत्र या योनि में लगाएं। योनि में शहद लगाने के लगभग 30-35 मिनिट के बाद गर्म पानी से इसे साफ कर लें।

योनि खमीर संक्रमण का इलाज नारियल तेल – Vaginal Itching For Coconut Oil in Hindi

योनि खमीर संक्रमण का इलाज नारियल तेल से किया जा सकता है। योनि में खुजली के घरेलू उपाय के रूप में नारियल का तेल सबसे सस्‍ता और प्रभावी उपचार होता है। नारियल के तेल में एंटीऑक्‍सीडेंट, कवकरोधी और वायरल संक्रमण को रोकने वाले गुण होते हैं। इसलिए वजाइना में होने वाली खुजली के लक्षणों को कम करने के लिए नारियल का तेल प्रभावी होता है। आपको कुछ नहीं करना है बस शुद्ध नारियल का तेल लें और इसे नियमित रूप से दिन में 2-3 बार अपनी योनि में लगाएं।

ऐसा करने पर आपको यीस्‍ट संक्रमण से छुटकारा मिल सकता है।

(इसे भी पढ़ें – नारियल तेल के फायदे चेहरे के लिए)

योनि की खुजली दूर करने के लिए टिप्‍स – Tips For Vaginal Itching in Hindi

योनि की खुजली दूर करने के घरेलू उपाय अजमाने के साथ ही आपको कुछ अन्‍य टिप्‍स को भी आजमाना चाहिए जो इस प्रकार हैं।

  • योनि में संक्रमण होने के दौरान आपको स्‍प्रे, क्रीम या डच आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • अपने प्राइवेट पार्ट की सही तरह से सफाई करनी चाहिए।
  • योनि की सफाई करने के दौरान हल्‍के साबुन या कम रासायनिक उत्‍पादों का उपयोग करना चाहिए।
  • योनि में संक्रमण होने के दौरान हमेशा कॉटन के कपड़े पहनने चाहिए।
  • सेक्‍स करते समय कंडोम का उपयोग करना चाहिए।

यदि आप स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी अन्‍य जानकारीयां प्राप्‍त करना चाहते हैं तो हमारे facebook पेज को लाइक करें।

Leave a Comment

Table of Contents

Index