रोज सेक्‍स करने के फायदे – Roj Sex Karne Ke Fayde in Hindi

सेक्‍स करने के फायदे केवल संतुष्टि प्राप्‍त करने में मदद नहीं करता है, बल्कि रोज सेक्‍स करने से होते हैं कुछ कामल के फायदे जो आपको अब तक शायद पता नहीं थे। सेक्‍स करना वयस्‍कों के लिए फायदेमंद होता है लेकिन यदि नियमित रूप से सेक्‍स किया जाए तो यह और भी लाभकारी हो सकता है। रोज सेक्‍स करने के फायदे आपको अच्‍छी नींद लेने, तनाव को कम करने, मोटापा कम करने और अन्‍य प्रकार के स्‍वास्‍थ लाभ दिलाने में मदद करते हैं। आज इस आर्टिकल में आप रोज सेक्‍स करने के फायदे जानेगें। आइए इन्‍हें विस्‍तार से जानें।

(इसे भी पढ़ें – यौनशक्ति बढ़ाने के उपाय)

रोज सेक्‍स करने के फायदे हृदय स्वास्थ्य के लिए – Roj Sex Karne Ke Fayde Hirday Swasth Ke Liye in Hindi

सेक्‍स करने के फायदे - Roj Sex Karne Ke Fayde in Hindi

हाल ही में किये गए एक अध्‍ययन से पता चलता है कि जो पुरुष सप्‍ताह में नियमित रूप से 2 बार सेक्‍स करते हैं उनमें दिल का दौरा पड़ने की संभावना कम होती है। ज‍बकि यह भी पाया गया कि जो लोग महिने में एक बार सेक्‍स करते हैं उन्‍हें दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है। इस तरह से यह कहा जा सकता है कि रोज सेक्‍स करने के फायदे आपकी लंबी आयु और हृदय स्‍वास्‍थ के लिए अच्‍छे होते हैं।

(इसे भी पढ़ें – सफेद मूसली के फायदे महिलाओं के लिए)

रोज सेक्‍स करने के लाभ तनाव दूर करे – Roj Sex Karne Ke Labh Tanav Dur Kare in Hindi

सेक्‍स करने के फायदे - Roj Sex Karne Ke Fayde in Hindi

आज लगभग सभी पुरुष किसी न किसी कारण से तनाव ग्रस्‍त रहते हैं। इस तनाव से छुटकारा पाने का एक अच्‍छा तरीका है सेक्‍स करना। नियमित रूप से सेक्‍स करना आपके मूड को भी सुधारने में सहायक हो सकता है। अध्‍ययनों से पता चला है कि नियमित रूप से बिस्‍तर में अपना यौन प्रर्दशन करने वाले पुरुषों में तनाव कम होता है। इस तरह से यदि आप अपना तनाव प्रबंधन करना चाहते हैं तो नियमित सेक्‍स को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें।

क्‍योंकि सेक्‍स करने के फायदे आपके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए होते हैं।

(इसे भी पढ़ें – शतावरी के फायदे और नुकसान हिंदी में)

रोज सेक्‍स करना आपकी आयु को बढ़ाये – Roj Sex Karna Aapki Aayu Ko Badhaye in Hindi

सेक्‍स करने के फायदे - Roj Sex Karne Ke Fayde in Hindi

ऐसा माना जाता है कि चरम सुख प्राप्ति आपके जीवन आयु को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से सेक्‍स करने से आपके शरीर में डिहाइड्रोएपियनड्रोस्‍टेरोन (dehydroepiandrosterone) नामक हार्मोन का उत्पादन होता है। यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और त्‍वचा ऊतकों को स्‍वस्‍थ रखने में सहायक होता है। सेक्‍स करने के फायदे लंबी जीवन रेखा के लिए होते हैं। अध्‍ययन भी बताते हैं कि जो पुरुष सप्‍ताह में कम से कम 2 बार सेक्‍स करते हैं उनमें सामान्‍य सेक्‍स करने वालों की अपेक्षा अधिक जीवन शक्ति होती है।

इस तरह से आप स्‍वस्‍थ और लंबा जीवन जीने के लिए नियमित सेक्‍स को अपनाकर लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय)

अच्‍छी नींद के लिए सेक्‍स करने के फायदे  – roj sex ka upyog acchi neend ke liye in Hindi

सेक्‍स करने के फायदे - Roj Sex Karne Ke Fayde in Hindi

यदि आप नियमित सेक्‍स करते हैं तो यह आपकी अनिद्रा की समस्‍या को दूर कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि सेक्‍स करने के बाद व्‍यक्ति को किसी प्रकार का तनाव नहीं होता है जिससे उसे रात में अच्‍छी नींद लेने में मदद मिलती है। यदि आप भी अनिद्रा की समस्‍या से परेशान हैं तो सेक्‍स करने के फायदे आपको पूरी नींद लेने में सहायक हो सकती है।

(इसे भी पढ़ें – लिंग बड़ा करने के लिए योग )

रोज सेक्‍स करने के फायदे टेस्‍टोस्‍टेरोन के स्‍तर को बढ़ाये – Roj Sex Karne Ke Fayde Testosterone Ke Star Ko Badhaye in Hindi

एस्‍ट्रोजन (Estrogen) और टेस्‍टोस्‍टेरान (testosterone) हार्मोन होते हैं जो यौन स्‍वास्‍थ से संबंधित होते हैं। शरीर में इन हार्मोन की कमी यौन क्षमता में कमी का कारण बन सकता है। लेकिन नियमित सेक्‍स करने से शरीर में इन हार्मोन्‍स के उत्पादन को उत्‍तेजित करने में मदद मिलती है। साथ ही नियमित सेक्‍स आपकी मांसपेशियों और हड्डियों को भी बेहतर बनाता है। नियमित रूप से सेक्‍स करने के फायदे आपके हृदय स्‍वास्‍थ को भी बढ़ावा दे सकते हैं। क्‍योंकि ऐसा करने से खराब कैलोस्‍ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है। टेस्‍टोस्‍टेरोन पुरुषों के शरीर में होते हैं जबकि एस्‍ट्रोजन महिलाओं में होते हैं। नियमित सेक्‍स करने से महिलाओं के शरीर में एस्‍ट्रोजन के उत्‍पादन में वृद्धि होती है जिससे उनके हृदय स्‍वास्‍थ को लाभ होता है।

इस तरह से महिला और पुरुष दोनो के लिए रोज सेक्‍स करना फायदेमंद होता है।

(इसे भी पढ़ें – जानिये मोटापे का कारण और कम करने के उपाय)

प्रतिरक्षा बढ़ाये रोज सेक्‍स करने के फायदे  – roj sex karne ke labh pratiraksha badhaye in Hindi

सेक्‍स करने के फायदे - Roj Sex Karne Ke Fayde in Hindi

अ‍ध्‍ययनों से पता चलता है कि नियमित रूप से सेक्‍स करना रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि नियमित रूप से सेक्‍स करने पर यह एंटीबॉडी इम्‍यूनोग्‍लोबुलिन ए के स्‍तर को बढ़ाता है। जिसके बदले आपके शरीर को आम सर्दी और बुखार जैसी बीमारियों से बचने में मदद मिलती है।

नियमित रूप से सेक्‍स करने के फायदे सामान्‍य बीमारियों को होने से रोकते हैं।

इस तरह से आप भी नियमित सेक्‍स कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – लहसुन के फायदे)

दर्द को कम करे सेक्‍स करने के फायदे – Roj Sex Youn Sambandh Bana Dard Ko Kam Kare in Hindi

सेक्‍स करने के फायदे - Roj Sex Karne Ke Fayde in Hindi

ऐसा माना जाता है कि सेक्‍स करना आपके दर्द को कम कर सकता है। यदि आप सेक्‍स नहीं करते हैं तो यह आपके शरीर में दर्द का प्रभाव बढ़ सकता है। इससे बचने के लिए आप सेक्‍स करने के फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं। क्‍योंकि जब आप संभोग करते हैं तो शरीर में ऑक्‍सीटोन नामक हार्मोन का स्‍तर लगभग 5 गुना तक बढ़ जाता है।

यह एक एंडोर्फिन हार्मोन है जो वास्‍तव में दर्द को कम करने में सहायक होता है।

शरीर में होने वाले दर्द के दौरान सेक्‍स करने के फायदे आपको दर्द में राहत दिला सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – हस्तमैथुन करना सही है क्या)

रक्‍त परिसंचरण के लिए रोज सेक्‍स करने के फायदे – Roj Sex Karne Ke Fayde Rakt Parisancharan Ke Liye in Hindi

नियमित रूप से सेक्‍स करना आपके रक्‍त परिसंचरण को बढ़ावा दे सकता है। ऐसा इसलिए है कि जब आप सेक्‍स करते हैं तब आपके दिल की गति बढ़ जाती है। जिससे आपके शरीर के सभी हिस्‍सों में रक्‍त तेजी से पहुंचता है और अशुद्ध रक्त को फिरसे फिल्‍टर करने के लिए हटा देता है। इस तरह से आपके शरीर में अशुद्ध रक्‍त की उपस्थिति कम हो जाती है जो थकान और कमजोरी का कारण होता है।

सेक्‍स करने के फायदे अपके शरीर में रक्‍त परिसंचरण को बढ़ा सकते हैं जो कि फायदेमंद है।

(इसे भी पढ़ें – शरीर का तापमान बढ़ाने के उपाय)

रोजाना सेक्‍स के लाभ संपूर्ण स्‍वास्‍थ के लिए – Rojana Sex Ke Labh Sampurn Swasthya Ke Liye in Hindi

आप अपने पूरे शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के लिए आपको नियमित सेक्‍स पर ध्‍यान देना चाहिए। यदि आप स्‍वस्थ शरीर के लिए जिम जाना चाहते हैं या कोई भारी वर्क आउट करना चाहते हैं तो सेक्‍स आपकी मदद कर सकता है। क्‍योंकि सेक्‍स भी एक प्रकार का व्‍यायाम है। इसलिए विशेषज्ञ भी मानते हैं कि सेक्‍स करने के फायदे संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य के लिए होते हैं।

नियमित रूप से सेक्‍स करने के फायदे शरीर की मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद मिलती है।

नियमित सेक्‍स करने के फायदे कमर संबंधी समस्‍याओं को दूर करने मे मदद कर सकता है।

(इसे भी पढ़ें – क्‍यों जरूरी है महिलाओं को पैड लगाना)

Leave a Comment

Index