बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है – balo ke liye sabse accha tel konsa hai in Hindi

आपके बालों के लिए सबसे अच्‍छा तेल कौन सा है बालों की सफेदी के लिए अच्‍छा तेल कौन सा है। अक्‍सर आपके मन में ऐसे सवाल जरूर उठते होगें लेकिन यदि बात बालों या केशों के स्‍वास्‍थ्‍य की आती है। तो इन तेलों को चुनने में दिक्‍कत आती है आज के इस आर्टिकल में आप बालों के लिए सबसे अच्‍छा तेल और इनके उपयोग के बारे में जानेगें। आपके बाल या रोम आपके लिए बहुत ही खास हैं,आइए जाने बालों के लिए अच्‍छा तेल क्‍योंकि उपयोग करना चाहिए।

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है – balo ke liye sabse accha tel konsa hai in Hindi

1. बालों के लिए सबसे अच्‍छे तेल का उपयोग – balo ke liye sabse accha tel ka Upyog in Hindi
2. बालों को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तेल – balo ko badhane ke liye sabse achha tel in Hindi

Table of Contents

बालों के लिए सबसे अच्‍छे तेल का उपयोग – balo ke liye sabse accha tel ka Upyog in Hindi

हम और आप सभी अपने बालों को सुंदर और स्‍वस्‍थ्‍य रखना चाहते हैं। वैसे तो हमारे बाल स्‍वयं ही शरीर से पोषक तत्‍वों को अवशोषित कर लेते हैं। लेकिन जब पर्याप्‍त पोषक तत्‍व नहीं मिल पाते हैं तो इसके लिए इन्‍हें अतिरिक्‍त पोषण की आवश्‍यकता होती है। बालों को अतिरिक्‍त पोषक तत्‍व उपलब्‍ध कराने के लिए ही बालों के लिए सबसे अच्‍छा तेल उपयोग किया जाता है। आइए जाने बालों के लिए अच्‍छा तेल किस प्रकार से फायदेमंद है।

बालों को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तेल – balo ko badhane ke liye sabse achha tel in Hindi

यह स्पष्ट है कि औषधीय गुणों से भरपूर तेल बालों को पोषण दिलाने और उनके विकास को बढ़ावा देते हैं। इन तेलों का उपयोग बालों की जड़ों या रोम को पोषण उपलब्ध कराता है जिससे बालों का उचित विकास होता है। बाल बढ़ाने के लिए आप विभिन्न प्रकार के औषधि और प्राकृतिक तेलों का उपयोग कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – जानिये मोटापे का कारण और कम करने के उपाय)

हेयर ग्रोथ आयल – Hair growth oil in Hindi

एक अच्छा हेयर ऑयल ना केवल बालों के विकास को बढ़ाता है बल्कि नये बालों और रोम को उगने में भी सहायता करता है। यह आपके सिर की ऊपरी त्वचा या स्कैल्प पर सुप्त रोम को भी उत्तेजित करता है। इस तरह से यह बालों की गुणवत्ता और उनकी मोटाई को सुधारने में सहायक होता है। ये सारे गुण उन प्राकृतिक तेलों में होते हैं जो बाल बढ़ाने के लिए अच्छे तेल माने जाते हैं।

अच्‍छे तेल बालों को गिरने से रोके – Good hair oil for prevents hair fall in Hindi

ऐसे बहुत से कारण होते हैं जिनके कारण समय से पहले ही बाल झड़ने लगते हैं। लेकिन बालों के लिए अच्छे तेल का उपयोग कर आप इस प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। यह तेल आपके बालों और स्कैल्प के स्वास्थ्य के लिए अच्‍छा और प्रभावी माने जाते हैं। केश या रोम जिन्‍हें आप बालों के नाम से भी जानते है हमारी सुंदरता के अहम होते हैं।

बाल बढ़ाने के लिए सबसे अच्छे तेल – baal badhane ke liye sabse accha tel in Hindi

बालों से संबंधित सभी प्रकार की समस्‍याओं को दूर करने के लिए अच्‍छे से अच्‍छे तेलों का उपयोग किया जाता है। आइए जाने बाल बढ़ाने के लिए सबसे अच्‍छा तेल जो बालों की अन्‍य समस्‍याओं को भी दूर करते हैं।

बाल बढ़ाने का तेल का नाम आर्गन तेल – baal badhane ka tel ka naam argan oil in Hindi

घुंघराले बालों का इलाज करने के लिए सबसे अच्छा तेल माना जाता है। इस तेल को सोने के तेल (Gold oil) के नाम से भी जाना जाता है। ऑर्गन के तेल में फैटी एसिड और विटामिन ए की उच्च मात्रा होती है। जिसके कारण यह यह तेल रूखे और सूखे बालों को नरम बना सकता है। इसके अलावा आप इस तेल का उपयोग कर अपने बालों को प्राकृतिक चमक और सुंदरता दिला सकते हैं। आर्गन के तेल को बाल बढ़ाने के लिए सबसे अच्छे तेल में से एक माना जाता है।

(इसे भी पढ़ेें – शतावरी के फायदे और नुकसान हिंदी में)

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है - balo ke liye sabse accha tel konsa hai in Hindi

जल्दी बाल बढ़ाने के तरीके नारियल तेल – Jaldi Baal Badhane Ke Tarike Nariyal Tel in Hindi

प्राकृतिक शुद्ध नारियल तेल का उपयोग कर आप बालों के सभी प्रकार के समस्याओं को दूर कर सकते हैं। नारियल तेल में मौजूद पोषक तत्व और खनिज पदार्थ बालों की जड़ में जाकर पोषण उपलब्ध कराते हैं। आप अपने बालों की क्षति या नुकसान को दूर करने के लिए नारियल तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिर की ऊपरी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए नारियल तेल की मालिश ले सकते हैं। इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और खनिज पदार्थ बालों को मजबूत करने में सहायक होते हैं। यदि आप प्राकृतिक रूप से अपने बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाना चाहते हैं तो नारियल तेल का उपयोग सुरक्षित है। आयुर्वेद में भी बालों के लिए सबसे अच्छे तेल में नारियल तेल को चुना जाता है।

रूखे बालों के लिए सबसे अच्‍छा मैकाडामिया तेल – Macadamia Oil For Dry Hair in Hindi

यदि आपके पास शुष्‍क और क्षतिग्रस्त बाल हैं तो इनके उपचार के लिए मैकाडामिया तेल का इस्तेमाल बहुत ही अच्‍छा होता है। मैकाडामिया या फिर अखरोट के तेल के नाम से भी जाना जाता है। यह औषधीय तेल आपके बालों के समस्याओं को दूर कर इन्‍हें सुंदर और मजबूत बनाता है। अखरोट के तेल में ऐसे बहुत से पोषक तत्व और खनिज पदार्थ पर्याप्त मात्रा में होते हैं। जिनकी मदद से आप अपने रूखे और बेजान बालों को स्वस्थ बना सकते हैं। इस तरह से यह कहा जा सकता है कि अखरोट का तेल बालों के लिए सबसे अच्छा तेल है।

बाल बढ़ाने का अच्‍छा घरेलू उपाय जैतून तेल – Baal Badhane Ka Accha Gharelu Upay Jaitun Tel in Hindi

बालों के विकास के लिए जैतून के तेल का उपयोग सबसे अच्छा माना जाता है। यह स्कैल्प को स्वस्थ रखने और बालों को पोषण दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। यह सबसे अच्छा मॉइश्चराइजिंग हेयर ऑयल है जो विटामिन ई से भरपूर है। विटामिन ई बालों के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसके अलावा जैतून के तेल में एंटीऑक्सीडेंट उच्च मात्रा में होते हैं जो बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।

जैतून का तेल प्रकृति में बहुत हल्का होता है और इसमें ओलिक एसिड भी होता है। यह घटाक बालों की जड़ों में अंदर तक जाकर बालों को मॉइश्चराइजिंग करता है और नमी को बनाए रखता है। आप गर्म पानी की आंच में जैतून तेल को हल्का गर्म करें और अपने बालों में मालिश करें। यह आपके बालों को मजबूत, घना, स्वस्थ और झड़ने से रोकने में मदद करता है। इस तरह से आप बालों के लिए सबसे अच्छे तेल के रूप में जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डैंड्रफ के लिए सबसे अच्छा बादाम का तेल – Dandruff Ke Liye Sabse Achha Badam Ka Tel in Hindi

बादाम का तेल अखरोट के तेल के सामान ही होता है। लेकिन फिर भी बादाम के तेल को बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें बहुत से पोषक तत्व उपलब्ध होते हैं। बादाम के तेल में विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट, फोलिक एसिड मैग्नीशियम और प्रोटीन आदि अच्छी मात्रा में होते हैं। यह सभी खनिज पदार्थ और घटक बालों के विकास को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। इसके अलावा इस तेल का उपयोग स्कैल्प के स्वास्थ्य को बढ़ाने और खुजली, जलन, लालिमा और विशेष रूप से डैंड्रफ को दूर करने में सहायक होते हैं। जब भी आप अपने बालों को शैंपू करें उसके बाद बादाम तेल से बालों की मालिश करना अच्‍छा होता है।

बालों के विकास के लिए अच्छा तेल है मरुला – baal ke vikash ke liye achha tel hai Marulo tel in Hindi

अगर आपको ऑर्गन तेल और अखरोट जैसे तेलों की गंध पसंद नहीं है तो मारुला तेल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह तेल पौष्टिकता और विटामिन सी से भरपूर होता है जो इसे बालों के लिए सबसे अच्छा तेल बनाता है। विशेष रूप से जब आप कहीं बाहर जाएं तब इस तेल को अपने बालों में लगा सकते हैं। यह तेल बाहर निकलने पर सूर्य की  क्षति से आपके बालों की रक्षा करता है। इस तरह से आप अपने बालों की सुरक्षा के लिए मारूला का तेल का उपयोग कर सकते हैं जो कि बालों के लिए सबसे अच्‍छा तेल है।

बालों को लंबा करने के उपाय जोजोबा तेल – baal ko lamba karne ke upay jojoba oil in Hindi

जोजोबा का तेल बालों के लिए सबसे अच्‍छा तेल होता है यह तेल हो-हो-बा (ho-ho-ba) पौधे से प्राप्‍त किया जाता है। यह बालों के लिए इसलिए अच्‍छा है क्‍योकि यह सेबम के उत्‍पादन में अहम भूमिका निभाता है। सेबम का उत्‍पादन हमारे स्‍कैल्‍प में होता है। यह तेल स्‍कैल्‍प के प्राकृतिक संतुलन के साथ किसी प्रकार का हस्‍तक्षेप नहीं करता है। जोजोबा तेल बालों की जड़ों तक आसानी से पहुंच कर उन्‍हें मॉइस्‍चराइज करता है। इसके अलावा जोजोबा तेल में जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं इसलिए यह बालों और स्‍कैल्‍प को संक्रमण से भी बचा सकता है।

जोजोबा तेल का उपयोग करने के लिए आपको अलग विधि का इस्‍तेमाल करना चाहिए। क्‍योंकि कमरे के सामान्‍य ताप पर जोजोबा तेल चिपचिपा होता है। आप अपने बालों को शैम्‍पू करने से पहले अपने बालों में लगाएं और लगभग 30 मिनिट इंतेजार करें। यह आपके केशों या बालों सुंदर या शायनी बनाने में सहायक होता है। आप अपने हेयर में इस तेल को रात में सोते समय भी लगा सकते हैं। इस तरह से जोजोबा तेल बालों के लिए सबसे अच्‍छा तेल के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

बाल बढ़ाने का अच्‍छा तरीका लैवेंडर ऑयल – baal badhane ka accha tarika lavender oil in Hindi

एक विशेष आवश्‍यक तेल के रूप में लैवेंडर तेल का उपयोग बालों के लिए किया जा सकता है। यह तेल लैवेंडर के फूलों से प्राप्‍त किया जाता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि लैंवेंडर तेल का इस्‍तेमाल बालों के विकास के लिए अच्‍छा होता है। यह सिर में नए बालों को उगने में भी सहायक होता है। इस तेल में रोगाणुरोधी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जिसके कारण यह डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है। लेकिन आप अपने बालों में लैंवेड़र तेल को अन्‍य तेल के साथ मिलाकर उपयोग करें। क्‍योंकि लैवेंडर का तेल बहुत ही शक्तिशाली गुणों से भरपूर होता है। इसलिए सलाहकार भी बालों के लिए सबसे अच्‍छा तेल के लिए लैवेंडर की सलाह देते हैं।

झड़ते बालों का उपचार करने के लिए भी लैवेंडर का तेल अच्‍छा होता है। बालों में लगाने के लिए आप लैवेंडर तेल और नारियल तेल के साथ मिलाकर गर्म करें। इसके लिए 2 बड़े चम्‍मच नारियल तेल और 8-10 बूंदे लैवेंडर तेल मिलाएं और अपने बालों की मालिश करें। यह आपके बालों के लिए सबसे अच्‍छा तेल है जो चमत्‍कार कर सकता है।

बालों को घना करने का आयल लेमन ग्रास तेल – baal ghane karne ka tarika lemongrass oil in Hindi

यह पोएसी ग्रास फैमिली से संबंधित एक जड़ी बूटी है जिसे लेमनग्रास तेल के नाम से जाना जाता है। इस तेल में बहुत से विटामिन और खनिज पदार्थ अच्‍छी मात्रा में होते हैं। बालों के लिए विटामिन बहुत अच्‍छा होता है। इसके अलावा लेमनग्रास ऑयल में उपचार गुण भी होते हैं जो बालों और स्‍कैल्‍प की समस्‍याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। इस तेल का उपयोग आप शैम्‍पू या कंडीशनर के साथ कर सकते हैं। इसके लिए शैम्‍पू या कंडीशनर की बोतल में लेमनग्रास तेल की 10 बूंदें मिलाएं। लेमनग्रास तेल आपके बालों या केशों को झड़ने से भी रोक सकता है।

लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस तेल को सीधे ही अपने बालों या जिन्‍हें आप रोम के नाम से भी जानते हैं उपयोग न करें। इसे हमेशा वाहक तेल जैसे कि बादाम तेल या नारियल तेल के साथ ही मिलाकर उपयोग करें। इस तरह से आप अपने बालों के लिए सबसे अच्‍छा तेल चुनते समय लेमन ग्रास तेल चुन सकते हैं।

बाल लम्‍बे करने का तेल रोजमेरी – baal lambe karne ka tel rosemary in Hindi

रोजमेरी तेल का उपयोग औषधी के लिए किया जाता है जो स्‍वस्‍थ बालों के लिए सबसे अच्‍छा तेल  है। प्राचीन समय से ही आयुर्वेद में रोजमेरी तेल का उपयोग प्रचलित है। उपयोग करने के दौरान यह तेल स्‍कैल्‍प में रक्‍त परिसंचरण को बढ़ावा देता है जिससे बालों या रोम को उचित मात्रा में पोषक तत्‍व उपलब्‍ध होते हैं। बालों में लगाने के लिए आप जैतून तेल के साथ रोजमेरी तेल को मिलाकर हल्‍का गर्म करें। इस गुनगुने तेल से अपने बालों की मालिश करें। यह आपके बालों की सुंदरता को बढ़ाने में सहायक होता है।

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है अंडी का – balo ke liye sabse acha tel kon sa hai castor oil in Hindi

कैस्‍टर ऑयल बालों के स्‍वास्‍थ्‍य और सुंदरता को बढ़ाने का अच्‍छा विकल्‍प होता है, यह विटामिन ई, प्रोटीन और खनिज पदार्थों से भरपूर है। इसके अलावा अंडी के तेल में एंटी-माइक्रोबियल गुण भी होते हैं जो डैंड्रफ को दूर करने में सहायक होते हैं। अंडी के तेल में रिकिनोइलिक एसिड होता है जो स्‍कैल्‍प की सूजन और अन्‍य संक्रमण को दूर करने में अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा यह बालों को मॉइस्‍चराइज रखने में भी सहायक है, इस तरह से अंडी का तेल बालों के लिए अच्‍छा और प्रभावी विकल्‍प हो सकता है।

बालों में उपयोग करने के आप इस तेल को अपनी हथेलियों में लें और इसे कुछ देर तक रगड़ें। क्‍योंकि यह तेल हल्‍का गाढ़ा होता है, हथेलियों को रगड़ने से यह गर्म होकर कुछ पतला हो जाता है। इस तेल को अपने बालों की जड़ में लगाएं और फिर बालों की मालिश करें। जैतून का तेल बालों के लिए सबसे अच्‍छा तेल माना जाता है।

Leave a Comment