लिंग बड़ा करने के लिए योग – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga in Hindi

क्‍या लिंग बड़ा करने के लिए योग होते हैं इस प्रकार के प्रश्‍न अक्‍सर लोगों के दिमाग में आते हैं। जी हां लिंग बड़ा करने के लिए योग बहुत प्रभावी युक्तियां हैं। क्‍योंकि आपका लिंग भी आपके स्‍वस्‍थ्‍य शरीर का एक हिस्‍सा है। बेशक हम इस विषय पर खुलकर बात नहीं कर पाते हैं लेकिन अधिकांश पुरुष चाहते हैं कि उनके लिंग का आकार भी बड़ा हो। लेकिन कुछ पुरुष अपने लिंग को बड़ा करने के लिए कुछ रासायनिक दवाओं का सेवन करते हैं। जबकि लिंग को बड़ा करने के लिए योग प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है। आज इस लेख में आप जानेगें कि किन योग को करने से पुरुषों के लिंग को बड़ा किया जा सकता है।

Table of Contents

जननागों के लिए योग –

1. लिंग बड़ा करने के लिए योग क्‍यों आवश्‍यक है
2. क्‍या लिंग बड़ा करने के लिए योग होते हैं
3. योग लिंग को बड़ा करने के लिए क्या मदद करता है
4. लिंग बड़ा करने के लिए योग के फायदे क्‍या है
5. कैसे करें लिंग बड़ा करने के लिए योग
6. लिंग बड़ा करने के लिए योग से क्‍या होता है
7. कितने दिन करें लिंग बड़ा करने के लिए योग
8. लिंग बड़ा करने के लिए योग का सही समय

फायदेमंद योग लिंग बड़ा करने के लिए  – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga in Hindi

9. लिंग बड़ा करने के लिए योग के साथ तेल मालिश – Ling bada karne ke liye yoga ke santh tel malish in Hindi
10. लिंग बड़ा करने के लिए योग करते समय सावधानियां – ling bada karne ke liye yoga karte samay savdhaniya in Hindi

लिंग बड़ा करने के लिए योग क्‍यों आवश्‍यक है – Lingh Bada Karne Ke Liye Yoga Kyo Jaruri Hai in Hindi

लिंग बड़ा करने के लिए योग – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga in Hindi

अध्‍ययनों से पता चलता है कि जो लोग नियमित योग और व्‍यायाम करते हैं उनका शरीर उचित विकास करता है। योग करते समय हम पूरे शरीर की बात करते हैं लेकिन पुरुषों के लिंग को अनदेखा कर देते हैं। जबकि यह पुरुषों के शरीर का अहम हिस्‍सा होता है। जानकारों के अनुसार नियमित योग करने से सेक्‍स जीवन बेहतर होता है। साथ ही योग पुरुषों के लिंग और उत्‍तेजना संबंधी समस्‍याओं को कम कर सकता है। सामान्‍य रूप से पुरुषों की औषत आयु 60 वर्ष है लेकिन युवा अवस्‍था में भी लिंग का उचित आकार न होने जैसी समस्‍याएं होती हैं। लेकिन यदि आप अपने लिंग को बड़ा करना चाहते हैं तो कुछ प्रभावी योग उपचारों की मदद ले सकते हैं। आइए जाने लिंग बड़ा करने के लिए योग कौन से हैं।

(इसे भी पढ़ें – शरीर का तापमान बढ़ाने के उपाय)

क्‍या लिंग बड़ा करने के लिए योग होते हैं – Kya Ling Bada Karne Ke Liye Yoga Hote Hai in Hindi

जिन लोगों को किसी प्रकार की शंका है कि लिंग बड़ा करने के लिए योग होते हैं तो हां। आज की उपचार पद्यति लिंग बड़ा करने के लिए कुछ विशेष प्रकार के योग करने की सलाह देते हैं। हालांकि बाजार में भी ऐसे बहुत से उत्‍पाद मौजूद हैं जो लिंग को बड़ा करने में मदद करते हैं। लेकिन या वे बहुत मंहगें हैं या फिर उनके कुछ दुष्‍प्रभाव होते हैं। साथ ही उनसे उचित परिणाम मिलने की गारंटी भी नहीं होती है। प्राचीन काल से ही आयुर्वेद बताता है कि शरीर पर कंट्रोल रखना है तो अपने दिमाग और शारीरिक कुशलता को बनाए रखना चाहिए।

क्‍योंकि इस सामांजस्‍य के बिना कुछ लोगों के गुप्‍तांगों में पर्याप्‍त विकास नहीं हो पाता है। सभी पुरुष अपने लिंग को बड़ा करने के लिए योग का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। क्‍योंकि योग क्रिया एक एसी प्रक्रिया है जो मानव शरीर को पूरी तरह से संतुलित रखने में सहायक है। जिससे पुरुषों के लिंग का स्‍वास्‍यि और लिंग में मौजूद हार्मोन को भी संतुलित करने में मदद मिलती है।

(इसे भी पढ़ें – कर्नापीड़ासन करने के फायदे और नुकसान)

योग लिंग को बड़ा करने के लिए क्या मदद करता है – Yoga Ling Bada Karne Ke Liye Kya Madad Karta Hai in Hindi

लिंग बड़ा करने के लिए योग – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga in Hindi

चूंकि लिंग हमारे शरीर का एक अभिन्‍न अंग है जिसकी सुरक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य का हमे पूरा ध्‍यान रखना चाहिए। सामान्‍य रूप से पुरुषों का लिंग छोटा होने के दो प्रमुख कारण होते हैं। पहला कारण यह है कि लिंग को पर्याप्‍त खून न मिलना या फिर इस क्षेत्र में उचित रक्‍तप्रवाह न होना। जबकि दूसरा कारण चिंता या तनाव का होना है। जबकि तनाव आपके हृदय स्‍वास्‍थ्‍य पर भी बुरा प्रभाव छोड़ता है। तनाव से मुक्ति पाने के लिए योग एक अच्‍छा विकल्‍प है। लेकिन आप अपने लिंग को बड़ा करने के लिए भी इन योग को अपना सकते हैं। अध्‍ययनों से पुष्टि भी होती है कि योग संपूर्ण शरीर के उचित विकास में मदद करता है जिनमें आपका लिंग भी शामिल है। योग पुरुषों के यौन स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ा कर उनके लिंग को बड़ा करने के साथ ही उसे पर्याप्‍त कड़ापन भी देता है।

(इसे भी पढ़ें – यौनशक्ति बढ़ाने के उपाय)

लिंग बड़ा करने के लिए योग के फायदे क्‍या है – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga Ke Fayde Kya Hai in Hindi

लिंग बड़ा करने के लिए योग – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga in Hindi

सामान्‍य रूप से देखा जाए जो नियमित योग पुरुषों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। योग पुरुषों के संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के साथ ही लिंग को बड़ा या मोटा करने में भी सहायक होते हैं। नियमित योग पुरुषों के लिंग की साइज बढ़ाने के साथ ही पुरुषों में अत्‍मविशवास और शरीर पर अपने कंट्रोल को बढ़ाता है। जिन पुरुषों का आत्‍मविश्‍वास अधिक होता है वे संभोग सुख का अनुभव लंबे समय तक करते हैं। हालांकि लिंग को बढ़ाने या मोटा करने के लिए बहुत से योग हैं लेकिन किन योग से आपको फायदा हो सकता है यह ध्‍यान रखना चाहिए। क्‍योंकि हर पुरुष की शारीरिक क्षमता और बनावट में फर्क होता है।

इसलिए पुरुषों के लिंग को बढाने के लिए कुछ योग बहुत कम समय लेते हैं। लेकिन कुछ पुरुषों के लिंग को बड़ा करने में योग कुछ अधिक समय ले सकते हैं। इसलिए क्‍योंकि सभी की शारीरिक क्षमता अलग है, इसलिए धैर्य से नियमित योग करते रहें।

(इसे भी पढ़ें – एक पाद राजकपोतासन करने के फायदे)

कैसे करें लिंग बड़ा करने के लिए योग – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga Kaise Kare in Hindi

सभी पुरुषों की इच्‍छा होती है कि उनका लिंग भी बड़ा हो लेकिन उन्‍हें पता नहीं कैसे करें। जबकि लिंग बड़ा करने के लिए उन्‍हें नियमित योग करने की आवश्यकता होती है। योग करते समय पुरुषों की अपनी क्षमता के अनुसार योगसाधना करना करनी चाहिए। कुछ लोगों में सेक्‍स हार्मोन की कमी होती है उनहें योग के साथ ही डॉक्‍टरी उपचार लेना चाहिए। लेकिन इस बात का विशेष ध्‍यान दें कि लिंग बड़ा करने के लिए योग को नियमित समय पर नियमित रूप से किया जाना चाहिए। क्‍योंकि पुरुषों के लिंग को बड़ा करने का यह समय उनकी जवानी है। इस उम्र में शारीरिक विकास न के बराबर या बहुत ही धीमा होता है।

यदि लिंग बड़ा करने के लिए शिशु अवस्‍था में किया जाए तो लिंग बहुत तेजी से लंबा हो सकता है। क्‍योंकि इस उम्र में शरीर तेजी से विकास करता है। लेकिन इस उम्र में लिंग बड़ा करने की कोई आवश्‍यकता नहीं होती है।

लिंग बड़ा करने के लिए योग से क्‍या होता है – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga Se Kya Hota Hai in Hindi

जैसा कि हम सभी लिंग बड़ा करने के लिए योग के विषय पर बात कर रहे हैं। कुछ लोगों के मन में यह प्रश्‍न आता है कि लिंग बड़ा करने के लिए योग हमारी किस प्रकार मदद कर सकता है। इस प्रकार के प्रश्‍न कुछ ही देर में समाप्‍त ही हो जाने चाहिए क्‍योंकि योग करने से आप सुंदर और शक्तिशाली शरीर पाते हैं। नियमित रूप से योग करने पर आपके शरीर के साथ ही लिंग में खिंचाव आता है जो लिंग को बड़ा करने के लिए प्रभावी माना जाता है। लेकिन लिंग बड़ा करने के लिए योग करते समय आप अन्‍य रासायनिक उत्पादों और मादक पदार्थों का सेवन बंद कर दें। साथ लिंग बड़ा करने के लिए योग करने के बाद लिंग में तेल की मालिश करें जिससे लिंग में रक्त परिसंचरण बढ़ सकता है।

(इसे भी पढ़ें – कर्नापीड़ासन करने के फायदे और नुकसान)

कितने दिन करें लिंग बड़ा करने के लिए योग – Kitne Din Kare Ling Bada Karne Ke Liye Yoga in Hindi

कुछ लोग योग को एक चमत्‍कार मानते हैं और इससे त्‍वरित परिणाम प्राप्‍त करने की इच्‍छा रखते हैं। जबकि ऐसा नहीं है, योग करने से किसी भी प्रकार के लाभ त्‍वरित प्राप्‍त नहीं किये जा सकते हैं। कुछ समय तो आपको देना ही होगा। पुरुष यदि नियमित रूप से लिंग बढ़ाने के लिए योग को प्रतिदिन 30 मिनिट करते हैं तो लिंग के विकास में मदद मिल सकती है। लेकिन आपको अपने लिंग को बड़ा करने के लिए योग के साथ ही अन्‍य तरीकों का भी उपयोग करना चाहिए। इन तरीकों में आपका डाईट प्‍लान विशेष है। नियमित व्‍यायाम, संतुलित आहार और स्‍वच्‍छ जीवन शैली भी आपके लिंग को बढ़ाने में मदद करती है।

लिंग बड़ा करने के लिए योग करने की अवधि का कोई निश्चित निर्धारण नहीं है। लेकिन नियमित रूप से प्रतिदिन 30 मिनिट योगा लगातर 3 माह तक करने में आपको लाभ प्राप्‍त हो सकता है। नियमित रूप से लिंग बड़ा करने के लिए योग करने के साथ ही पुरुष रात में सोने से पहले गोखरू जड़ी बूटी का सेवन दूध के साथ कर सकते हैं। यह अतिरिक्‍त लाभ दिलाने में सहायक होता है।

लिंग लंबा करने के लिए योग का सही समय – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga Ka Sahi Samay in Hindi

जिस तरह से अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्याओं को दूर करने के लिए योग प्रभावी होता है उसी प्रकार लिंग बड़ा करने के लिए भी। योग करने का सबसे अच्‍छा समय सबुह का माना जाता है। क्‍योंकि इस दौरान शारीरिक मांसपेशियों में शिथिलता होती है। साथ ही सुबह के समय आपके शरीर में उर्जा की कमी भी होती है। लेकिन सुबह के समय योग करने से आपके शरीर अत्‍याधिक ऊर्जा का प्रवाह होता है। साथ ही सुबह के समय आपको कम मानसिक तनाव का अनुभव होता है। इसलिए लिंग बड़ा करने के लिए योग करने का सबसे अच्‍छा समय सुबह का माना जाता है।

(इसे भी पढ़ें – शतावरी के फायदे और नुकसान हिंदी में)

नौकासन योग लिंग बड़ा करने के लिए  – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga Naukasana in Hindi

लिंग बड़ा करने के लिए योग – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga in Hindi

पुरुषों के लिंग को बड़ा करने के लिए सबसे पहला योग नौकासन है। नियमित रूप से इस योग को करने से शरीर में सेक्‍स हार्मोन को बढ़ाने और उत्‍तेजित करने में मदद मिलती है। इसके अलावा नौकासन योग के फादये कूल्‍हों और जांघों की मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। जिससे पुरुषों की सेक्‍स पॉवर को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

फलकासन योग लिंग बड़ा करने के लिए – Plank Pose Ling Bada Karne Ke Liye in Hindi

लिंग बड़ा करने के लिए योग – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga in Hindi

शरीर को पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए फलकासन सबसे अच्‍छा योग माना जाता है। इसके अलावा इस योग के फायदे पीठ दर्द के रोगी के लिए भी होते हैं। लेकिन सबसे अच्‍छी बात यह है कि इस योग का उपयोग आप अपने लिंग को बड़ा करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। नियमित रूप से इस योग को करने से यह लिंग की मुख्‍य ताकत को बढ़ाता है जिससे आपकी सेक्‍स क्षमता में वृद्धि होती है। वैसे तो यह बहुत ही आसान योग है।

लेकिन लिंग बड़ा करने के लिए इस योग को नियमित रूप से लंबे समय तक किया जाना चाहिए।

लिंग बड़ा करने के लिए योग उत्‍तानपादासन – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga Utpalapanasan in Hindi

लिंग बड़ा करने के लिए योग – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga in Hindi

उत्‍तानपादासन योग भी बहुत ही असान योग है लेकिन नियमित रूप से इस आसन को करने के फायदे अधिक होते हैं। यह आपके कूल्‍हें और कमर दोनों को ही मजबूत करने में मदद करता है। लिंग बड़ा करने के लिए उत्‍तानपादासन योग (Raised Leg Pose)बहुत ही प्रभावी माना जाता है। क्‍योंकि इस योग को करने से लिंग में रक्‍त परिसंचरण को बढ़ावा मिलता है। जिसके कारण सेक्‍स करने के दौरान आपका लिंग क्षमता के अनुसार पूरा लंबा और मोटा होता है।

इसके अलावा इस योग के फायदे आपकी सहनशक्ति या स्‍टैमिना को बढ़ाने में भी सहायक होते हैं।

पश्चिमोत्‍तासन योग लिंग बड़ा करने के लिए – Paschimottanasana Yoga Ling Bada Karne Ke Liye in Hindi

लिंग बड़ा करने के लिए योग – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga in Hindi

पश्चिमोत्‍तासन (Seated Forward Bend) योग को नियमित रूप से करने पर पेल्विक फ्लोर मांसपेशी मजबूत होती हैं। लिंग में उचित रक्‍त प्रवाह और लिंग को पूरी तरह से खड़ा करने में पेल्विक मांसपेशियों की अहम भूमिका होती है। इस तरह से लिंग को बड़ा करने के लिए पश्चिमोत्‍तासन योग बहुत ही प्रभावी होता है। इस योग को नियमित रूप से करने पर यह यौन इच्‍छा में वृद्धि करने के साथ ही वीर्य को जल्‍दी स्‍खलित होने से भी रोकता है। आप भी अपनी यौन क्षमता को सुधारने और लिंग को बड़ा करने के लिए योग पश्चिमोत्‍तासन का उपयोग कर सकते हैं।

धनुरासन योग है लिंग बड़ा करने के लिए – Dhanurasana Yoga hai ling bada karne ke liye in Hindi

लिंग बड़ा करने के लिए योग – Ling Bada Karne Ke Liye Yoga in Hindi

धनुरासन योग (Bow Pose) आपके शरीर के संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा माना जाता है। धनुरासन योग न केवल आपके लिंग को बड़ा करने के लिए बल्कि आपके स्‍खलन समय को भी बढ़ा सकता है। जिन लोगों में नपुंसकता या नामर्दानगी के लक्षण होते हैं उनके लिए यह योग बहुत ही प्रभावी और लाभकारी होता है। इस योग को करने से प्रजनन अंगों में उत्‍तेजना आती है और सेक्‍स संबंधी बहुत सी समस्‍याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

यदि आप भी अपने लिंग को बड़ा करना चाहते हैं तो इसके लिए धनुरासन योग कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – सफेद मूसली के फायदे महिलाओं के लिए)

लिंग बड़ा करने के लिए योग के साथ तेल मालिश – Ling bada karne ke liye yoga ke santh tel malish in Hindi

जैसा कि बताया गया है कि लिंग बड़ा करने के लिए योग के साथ ही तेल की मालिश भी ली जानी चाहिए।

  • क्‍योंकि ऐसा करने पर आपके लिंग को ताकत बनाने में मदद मिलती है।
  • लिंग पर तेल की मालिश करने से लिंग की मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है।
  • प्रजनन अंग में रक्‍त परिसंचरण को बढ़ावा देने के लिए लिंग बढ़ाने के लिए योग की तरह ही लिंग पर तेल की मालिश प्रभावी है।
  • लिंग की मालिश के लिए आप जैतून, नारियल, बादाम आदि का तेल उपयोग कर सकते हैं।

लिंग बड़ा करने के लिए योग करते समय सावधानियां – ling bada karne ke liye yoga karte samay savdhaniya in Hindi

बहुत से पुरुष अपने लिंग को बढ़ाने के लिए बहुत उत्‍सुक होते हैं। लेकिन इस दौरान योग करते समय कुछ सावधानियों का ध्‍यान रखना आवश्‍यक है।

  • लिंग बड़ा करने का योग करते समय सावधानी रखें। क्‍योंकि आपका लिंग बहुत ही नाजुक अंग है इसे किसी प्रकार की चोट नहीं लगनी चाहिए। नहीं तो यह गंभीर हो सकता है।
  • जब लोग लिंग बड़ा करने का योग करते हैं तब उनके दिमाग में लिंग के आकार और अन्‍य तरह से ख्‍याल आ सकते हैं। इसलिए उनके लिंग में तनाव या कसाव आता है। जिसके कारण उन्‍हें योग बीच में ही रोक कर हस्‍तमैथुन करने की इच्‍छा होती है।
  • जो कि गलत है।
  • योग के पहले या योग करने के लगभग 1 घंटे बाद तक बिल्‍कुल भी हस्‍तमैथुन न करें।
  • लिंग बड़ा करने वाले  योग को करते समय किसी प्रकार की जबरदस्‍ती न करें।
  • लिंग बड़ा योग करने के साथ ही आप अपने लिंग में तेल की नियमित मालिश भी करें।

Leave a Comment