वैलेंटाइन डे मनाने का तरीका – vailentian day in Hindi

वैलेंटाइन डे को प्‍यार करने वालों का त्‍यौहार माना जाता है। जनवरी माह के खत्‍म होते ही वैलेंटाइन डे की तैयाररियां शुरू हो जाती हैं। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। लेकिन वैलेंटाइन डे मनाने से पहले भी कुछ विशेष डे होते हैं जिनके विना प्‍यार का त्‍यौहार अधूरा समझ में आता है। आज आप यहां वैलेंटाइन डे के इतिहास और इसे किस तरह से मनाएं यह जानेगें। तो आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे क्‍यों और कैसे मनाया जाता है।

वैलेंटाइन डे का इतिहास – valentine day ka itihas in Hindi

सामान्‍य रूप से देखा जाए तो वैलेंटाइन डे मनाने की कोई खास वजह नहीं मानी जाती है। बस इसे प्‍यार का त्यौहार समझकर आप और हम इसे मनाते हैं। क्‍योंकि अधिकांश लोगों को वैलेंटाइन डे का इतिहास पता नहीं है। ‘ ऑरिया ऑफ जैकोबस डी बॉराजिन ‘ नामक एक लेख के अनुसार रोम में एक पादरी थे जिनका नाम संत वैलेंटाइन था। वे दुनिया में प्‍यार को बढ़ावा देना चाहते थे। उनका माना कि दुनिया में प्रेम या प्‍यार के अलावा कुछ नहीं होना चाहिए। लेकिन उन्‍हीं के राज्‍य के राजा क्‍लॉडियस को संत वैलेंटाइन की इन्‍हीं बातों से सख्‍त नफरत थी। राजा को लगता था कि प्रेम विवाह से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि दोनों ही नष्‍ट हो जाती हैं। इसी कारण से राजा की सेना और कोई भी अधिकारी को विवाह करने की अनुमति नहीं थी।

लेकिन संत वैलेंटाइन ने राजा का विरोध किया और लोगों को प्रेम विवाह के लिए प्रेरित किया। इस कारण राजा ने संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी 269 में फांसी की सजा दी। उस समय से ही लोग 14 फरवरी को प्‍यार का दिवस या वैलेंटाइन डे के रूप में मना रहे हैं।

वैलेंटाइन डे कैसे मनाया जाता है – valentine day kaise manate hai in Hindi

प्‍यार करने वाले लोगों को वैसे तो कोई भी नहीं रोक सकता है। लेकिन वैलेंटाइन डे उनके लिए बेहद खास होता है। वैलेंटाइन डे को किसी एक दिन न मनाकर इसे पूरे सप्‍ताह अलग-अलग नाम से मनाया जाता है। सप्‍ताह के सातों दिन को लोग अलग अलग गिफ्ट देकर मनाते हैं। वे अपने पार्टनर को ग्रीटिंग कार्ड, चॉकलेट, रोज और अन्‍य प्रकार के गिफ्टस देकर मनाते हैं। लेकिन आधुनिकता के दौर में आजकल ग्रीटिंग कार्ड का उपयोग बहुत ही कम या ना के बराबर किया जा रहा है। इनकी जगह आजकल इ-कार्ड ने ले ली है और अब फोन पर अपने प्‍यार के लिए हेप्‍पी वैलेंटाइन डे बोला जाने लगा है।

वैलेंटाइन डे के सातों दिन त्‍यौहार – valentine day ke 7 days tyohar in Hindi

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फरवरी के शुरु होते ही वैलेंटाइन डे की तैयारीयां शुरू हो जाती हैं। क्‍योंकि वैलेंटाइन डे को 1 दिन नहीं बल्‍की 7 दिनों तक अलग अलग प्रकार से मनाया जात है। प्‍यार का यह त्‍यौहार 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है। आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे के 7 दिनों को किस नाम से मनाते हैं। और वैलेंटाइन डे किस प्रकार हम यादगार बना सकते हैं।

रोज डे – 7 फरवरी – Rose day 7 february in Hindi

वैलेंटाइन डे का इतिहास और मनाने का तरीका – vailentian day in Hindiवैलेंटाइन डे की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। इस दिन की पहचान लाल गुलाब को माना जाता है। इस दिन लोग अपने प्रेमी को गिफ्टस के रूप में लाल गुलाब देकर अपने प्‍यार का इजहार करते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि केवल प्रेमी ही इस त्यौहार को मनाते हैं। बल्कि इस त्‍यौहार को अपने दोस्‍तों, टीचर, भाई-बहन, अपने बॉस या अपने नीचे काम करने वाले कर्मचारी के साथ भी मनाया जाता है। क्‍योंकि प्‍यार करना मतलब प्यार होता है।

प्रपोज डे – 8 फरवरी – propose day 8 february in Hindi

वैलेंटाइन डे का इतिहास और मनाने का तरीका – vailentian day in Hindiसप्‍ताह के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। यह वैलेंटाइन डे वीक का अहम हिस्‍सा होता है। क्‍योंकि इस दिन प्‍यार करने वाले लोग एक दूसरे के सामने अपने प्‍यार का प्रस्‍ताव रखते हैं या प्‍यार का इजहार करते हैं। इसके लिए अपने पार्टनर की आंखों में आंखे डालकर उनसे अपने मन की बात कही जाती है। लेकिन आज यह सब फोन और ई-मेल के द्वारा किया जाने लगा है।

चॉकलेट डे – 9 फरवरी – chocolate day 9 february in Hindi

वैलेंटाइन डे का इतिहास और मनाने का तरीका – vailentian day in Hindiवैलेंटाइन डे वीक के तीसरे दिन अपने प्रेमी को चॉकलेट दी जाती है। या फिर ये कहा जाए कि इस दिन अपने साथी का मुंह मीठा किया जाता है। लेकिन आजकल इस प्रथा को भी ऑनलाइन रूप से मनाया जाने लगा है। आजकल कई ऑनलाइन चॉकलेट शॉप बन गई हैं। इसका मतलब यह है कि आप घर बैठे ही अपेने प्रेमी का मुंह मीठा करा सकते हैं।

टैडी डे – 10 फरवरी – teddy bear day 10 february in Hindi

वैलेंटाइन डे का इतिहास और मनाने का तरीका – vailentian day in Hindiवैलेंटाइन डे मनाने का यह तरीका भी बहुत पसंद किया जाता है। विशेष रूप से ल‍डकियों को यह बहुत ही प्रभावित करता है। इस दिन प्रेमी कपल्‍स एक दूसरे को टेडी बीयर देते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह उनके प्‍यार को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है।

प्रॉमिस डे – 11 फरवरी – promise day 11 february in Hindi

वैलेंटाइन डे का इतिहास और मनाने का तरीका – vailentian day in Hindiवैलेंटाइन डे मनाने वाले लोगों के लिए 11 फरवरी प्रॉमिस डे बहुत ही खास होता है। क्‍योंकि इस दिन प्‍यार करने वाले लोग अपने पार्टनर के समाने जीवन भर साथ रहने और प्‍यार करने की कसमें खाते हैं। इस दिन वे इस बात की प्रॉमिस करते हैं कि वे एक दूसरे को कभी धोका नहीं देगें।

हग डे – 12 फरवरी – hug day 12 february in Hindi

बहुत से लोग प्‍यार के इस सप्‍ताह में इस दिन का बेसब्री से इंतेजार करते हैं। क्‍योंकि इस दिन एक दूसरे को गले लगाया जाता है। पार्टनर अपने साथी से प्‍यार का इजहार करने के बाद इस दिन आमने सामने होते हैं। यह दिन लोगों के लिए बहुत ही खास होता है क्‍योंकि वैलेंटाइन डे के अन्‍य दिनों या त्‍यौहारों को ऑनलाइन मनाया जा सकता है।

लेकिन इस दिन उन्हें एक दूसरे को गले लगाने के लिए मिलना ही पड़ता है

किस डे – 13 फरवरी – kiss day 12 february in Hindi

वैलेंटाइन डे का इतिहास और मनाने का तरीका – vailentian day in Hindiहग डे की तरह ही वैलेंटाइन डे वीक में किस डे को भी मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर एक दूसरे को किस किये बिना नहीं रहते हैं और इस तरह से वैलेंटाइन डे वीक को यादगार बनाया जाता है।

आप भी अपने इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने प्रेमी से मिल सकते हैं।

वैलेंटाइन डे – 14 फरवरी – valentine day 12 february in Hindi

वैलेंटाइन डे का इतिहास और मनाने का तरीका – vailentian day in Hindiसप्‍ताह का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। बेशक लोग इस दिन संत वैलेंटान को याद करें या न करें लेकिन यह प्‍यार करने वालों का ही दिन माना जाता है। इस तरह से 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के रूप में पूरी दुनिया में एक साथ मनाया जाता है।

वैलेंटाइन डे में लड़को के लिए गिफ्ट – valentine day me ladko ke liye gift in Hindi

आज कपल्‍स के बीच यह सबसे बड़ी उल्‍झन होती है कि अपने पार्टनर को गिफ्ट क्‍या दिया जाए। खास तौर लड़कियों को यह समस्‍या होती है। कि उनके वॉय फ्रेंड को गिफ्ट में क्‍या दिया जाए। लड़कों को गिफ्ट देने के विकल्‍प भी कम होते हैं, क्‍योंकि वे बहुत ही कम चीजें उपयोग करते हैं। लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से विकल्‍प हैं जिनसे आप अपने वॉय फ्रैंड को खुश कर सकते हैं।

आइए जाने लडकियां लड़कों को क्‍या गिफ्ट दे सकती हैं।

  • मोबाइल कवर, पर्स ,कार्ड होल्डर,
  • पेन होल्डर, कैलेंडर, वाच, टीशर्ट, ग्रीटिंग कार्ड,
  • ब्रेस्‍लेट (braclet), मग, वाटर बोतल, कैप,
  • लैपटॉप स्किन, माउस पैड, फोटो मैगनेट,
  • पोस्टर, पॉवर बैंक और पेन ड्राइव आदि।

इस प्रकार के गिफ्ट लड़कों के लिए बहुत अच्‍छे माने जाते हैं।

वैलेंटाइन डे में लड़की को देने के लिए गिफ्ट – valentine day me ladkiyo ke liye gift in Hindi

वैसे तो लड़कियों को देने के लिए बहुत से गिफ्ट होते हैं। लेकिन गिफ्ट देने के तरीके और सामने वाले की फीलिंग्‍स लड़कीयों के लिए बहुत अहम होती है। बाजार से गिफ्ट खरीदकर देना बहुत ही आसान है, लेकिन लड़कियां यह समझना चाहती हैं कि उनके वॉय फ्रैंड ने उनके लिए पैसों की जगह अपना कितना समय खर्च किया है। इसलिए आप लड़कीयों को गिफ्ट देते समय इस बात का ध्‍यान रखें की यह उनके मन को अच्‍छा लगे। लड़के अक्‍सर जल्‍दबाजी में बाजार से गिफ्ट खरीदते हैं और लड़कियों को दे देते हैं। जबकि उन्‍हें अपने से उस गिफ्ट को कस्‍टमाइज करना चाहिए। सौंदर्य प्रसाधन के सामान तो लडकियों को पसंद आते ही हैं इसके अलावा लड़के कुछ अन्‍य गिफ्ट भी दे सकते हैं।

  • कस्‍टमाइज्‍ड बेडशीट
  • टेडी बीयर
  • बैग
  • कस्‍टमाइज्‍ड लॉकेट
  • हेंड वैग
  • परफ्यूम
  • ब्रेस्‍लेट

इस तरह से आप भी प्‍यार के त्‍यौहार को यादगार बना सकते हैं

Leave a Comment