रोजमेरी तेल के फायदे और नुकसान –  Rosemary oil benefits and side effects in Hindi

रोजमेरी तेल के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अधिक होते हैं। सामान्‍य रूप से रोजमेरी तेल एक खाद्य तेल है लेकिन महंगा होने के बहुत ही कम लोग इसका सेवन कर पाते हैं। लेकिन औषधीय गुणों से भरपूर रोजमेरी तेल के लाभ स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बहुत ही समस्‍याओं को दूर करने में मदद करते हैं। रोजमेरी तेल के फायदे हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, पेट संबंधी समस्‍याओं को ठीक करने, बाल झड़ने और त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए जाने जाते हैं। आज इस आर्टिकल में आप जानेगें कि रोजमेरी तेल का उपयोग हमारे स्‍वास्‍थ्‍य को किस प्रकार फायदे पहुंचाता है।

1. रोजमेरी तेल क्‍या है – What is Rosemary oil in Hindi
2. रोजमेरी तेल के पोषक तत्‍व – Rosemary Oil Nutritional Value in Hindi 
3. रोजमेरी तेल के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – Rosemary Oil Benefits in Hindi

4. रोजमेरी तेल के नुकसान – Rosemary Tel ke Nuksan in Hindi

Table of Contents

रोजमेरी तेल क्‍या है – What is Rosemary oil in Hindi

रोजमेरी तेल के फायदे और नुकसान -  Rosemary oil benefits and side effects in Hindi

रोजमेरी का पौधा एक औषधीय जड़ी बूटी है जो कि Lamiaceae mint परिवार से संबंधित है। यह एक सदाबहार पौधा है जिसकी पत्तियां नुकीली होती हैं इस झाड़ीनुमा पौधे को बहुत से लोग दोना के नाम से भी जानते हैं। जैसा कि हम इस आर्टिकल में रोजमेरी तेल के फायदे जानने वाले हैं जो इस पौधे की पत्तियों से प्राप्‍त किया जाता है। तेल निकालने के लिए रोजमेरी के पत्‍तों को आश्‍वन विधी से गुजरना पड़ता है।

(इसे भी पढ़ें – शतावरी के फायदे और नुकसान हिंदी में)

रोजमेरी तेल के पोषक तत्‍व – Rosemary Oil Nutritional Value in Hindi

आयुर्वेद में प्राचीन समय से ही दोना या रोजमेरी को औषधीय गुणों के कारण जड़ी बूटी के रूप में उपयोग किया जा रहा है। लेकिन वन‍स्‍पति विज्ञान के अनुसार रोजमेरी के तेल में कार्बोहाइड्रेट, एंटीऑक्‍सीडेंट, जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुण होते हैं। इसके अलावा विटामिन ए की कमी को दूर करने के लिए भी यह एक अच्‍छा विकल्‍प है। एंटीऑक्‍सीडेंट के रूप में विटामिन सी की मौजूदगी इसे और अधिक प्रभावी बनाती है जो कि कोलेजन के विकास में सहायक है। नियमित रूप से उपभोग करने पर रोजमेरी तेल में मौजूद प्रोटीन हड्डीयों, रक्‍तवाहिकाओं आदि को भी स्‍वस्‍थ रखने में मदद करते हैं। आइए विस्‍तार से जाने रोजमेरी तेल के फायदे क्‍या हैं।

(इसे भी पढ़ें – शरीर का तापमान बढ़ाने के उपाय)

रोजमेरी तेल के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – Rosemary Oil Benefits in Hindi

रोजमेरी तेल के फायदे और नुकसान -  Rosemary oil benefits and side effects in Hindi

यदि आप अपने शरीर फिट और तंदरुस्‍त रखना चाहते हैं तो रोजमेरी तेल के फायदे प्राप्‍त करें। क्‍योंक यह आपके संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अच्‍छा खाद्य तेल है। इसमें वे सभी आवश्‍यक प्रोटीन, विटामिन और खनिज पदार्थ अच्‍छी मात्रा में होते हैं जो स्‍वस्‍थ शरीर के लिए आवश्‍यक हैं।

इस औषधीय तेल के फायदे मानसिक तनाव, पेट दर्द, पाचन संबंधी समस्‍याओं का प्रभावी इलाज कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – फेफड़ों के लिए स्‍वस्‍थ्‍य आहार)

रोजमेरी तेल के फायदे प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने में – Rosemary Oil For Boost Immune System in Hindi

रोजमेरी तेल के फायदे और नुकसान -  Rosemary oil benefits and side effects in Hindi

हमारे शरीर के स्‍वस्‍थ रहने की कुंजी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता है। कुछ अध्‍ययनों से पता चलता है कि रोजमेरी तेल का सेवन करने के फायदे हमारी इम्‍यूनिटी पॉवर को बढ़ाने में सहायक होते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि रोजमेरी तेल में एंटीऑक्‍सीडेंट की उच्‍च मात्रा होती है। यह हमारे शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्‍स के प्रभाव को कम करने और बैक्‍टीरिया से शरीर कोशिकाओं की रक्षा करते हैं। ऐसा माना जाता है रोजमेरी तेल की खुशबू लेने के फायदे ही बहुत से संक्रामक जीवाणुओं को नष्‍ट कर सकते हैं।

यदि आप भी बार-बार फ्लू, सर्दी और जुकाम जैसी समस्‍याओं से परेशान हैं तो रोजमेरी तेल के फायदे प्राप्‍त करें।

(इसे भी पढ़ें – रोज सेक्‍स करने के फायदे)

पाचन के लिए रोजमेरी तेल के फायदे – Rosemary Oil For Digestion in Hindi

जो लोग पाचन संबंधी समस्‍याओं से ग्रसित हैं उनके लिए औषधीय रोजमेरी तेल के फायदे किसी दवा से कम नहीं है। अध्‍ययन बताते हैं कि नियमित रूप से आहार के रूप से सेवन करने पर रोजमेरी तेल कब्‍ज, अपचन, ऐंठन और पेट की गैस जैसी समस्‍याओं के लिए फायदे पहुंचा सकता है। मुख्‍य रूप से रोजमेरी तेल के फायदे अपच (dyspepsia) और इससे संबंधित समस्‍याओं के लिए होते हैं।

आप भी अपने दैनिक आहार में रोजमेरी तेल को शामिल पेट संबंधी समस्‍याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – अदरक के फायदे, औषधीय गुण और उपयोग)

मुंहासे के लिए रोजमेरी तेल के फायदे – Rosemary Oil benefits for Acne in Hindi

रोजमेरी तेल के फायदे और नुकसान -  Rosemary oil benefits and side effects in Hindi

आज हर लड़का और लड़की मुंहासों की समस्‍या से परेशान हैं। लेकिन एंटीसेप्टिक और जीवाणुरोधी गुणों के कारण रोजमेरी तेल के फायदे मुंहासों का प्रभावी उपचार करने में मदद करते हैं। अक्‍सर मुंहासे तेलीय त्‍वचा में होने की संभावना अधिक होती है। क्‍योंकि प्राकृतिक तेल की अधिक मात्रा के कारण त्‍वचा में गंदगी और बैक्‍टीरिया आसानी से पनपते हैं। लेकिन नियमित रूप से रोजमेरी तेल का उपयोग त्‍वचा में मौजूद गंदगी और बैक्‍टीरिया को नष्‍ट करने में मदद मिलती है।

जिससे आप आसानी से मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – हल्‍दी का उपयोग चेहरे के लिए)

रोजमेरी तेल के फायदे मांसपेशियों के दर्द में – Rosemary Oil For Muscle Pain in Hindi

रोजमेरी तेल के फायदे और नुकसान -  Rosemary oil benefits and side effects in Hindi

उम्र बढ़ने के साथ ही मानव शरीर कमजोर होने लगता है। जिसके कारण उनकी मांसपेशियों में दर्द, जकड़न और ऐंठन आदि की समस्‍याएं होने लगती हैं। इस प्रकार की समस्‍या विशेष रूप से महिलाओं को अधिक प्रभावित करती हैं। लेकिन रोजमेरी तेल के फायदे इस प्रकार की समस्‍या का स्‍थाई कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है रोजमेरी तेल में प्राकृतिक रूप से पीड़ाहारी (analgesic) गुण होते हैं जो दर्द को नेचुरल रूप से दूर कर सकते हैं। मुख्‍य रूप से रोजमेरी तेल के फायदे गठिया, सिर दर्द, मांसपेशिय दर्द आदि के लिए उपयोग किये जाते हैं। यदि आप भी ऐसी ही किसी समस्‍या का सामना कर रहे हैं तो जैतून तेल का उपयोग आप कर सकते हैं। आहार के साथ ही रोजमेरी तेल के फायदे प्राप्‍त करने के लिए आप इससे प्रभावित क्षेत्र की मालिश भी कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – गठिया रोग के घरेलू उपचार)

दांतों के लिए रोजमेरी तेल के फायदे– Rosemary Oil For Dental Problems in Hindi

रोजमेरी तेल के फायदे और नुकसान -  Rosemary oil benefits and side effects in Hindi

अध्‍ययनों से स्‍पष्‍ट पता चलता है कि रोजमेरी तेल में कीटाणुनाशक गुण होते हैं। इसलिए ही रोजमेरी तेल का उपयोग आपके दांतों को फायदे पहुंचाता है। नियमित रूप से उपयोग करने पर यह मुंह की बदबू को दूर करने के साथ मुंह में मौजूद संक्रमणकरी बैक्‍टीरिया को भी नष्‍ट कर सकता है। रोजमेरी तेल के फायदे सामान्‍य रूप से दांतो की पट्टिका निर्माण को रोकने और मसूड़ों के रक्‍तस्राव को रोकने के लिए जाने जाते हैं।

(इसे भी पढ़ें – जाने गर्भ में लड़का होने के लक्षण)

रोजमेरी तेल के फायदे बालों के लिए – Rosemary Oil Good For Hair in Hindi

हमारे बाल हमारी सुंदरता का दर्पण माने जाते हैं। लेकिन बालों संबंधित समस्‍याएं आपकी सुंदरता और आपके व्यक्तित्व को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य के साथ ही रोजमेरी तेल के फायदे बालों के लिए भी होते हैं। आप अपने गिरते बालों को रोकने के लिए रोजमेरी तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन और प्रोटीन आपके कमजोर बालों को पोषण देने में सहायक होते हैं। जिसके कारण आपके सिर मे नए बाल उगने की संभावना बढ़ जाती है।

(इसे भी पढ़ें – बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है)

यौन संक्रमण में रोजमेरी तेल के फायदे – Rosemary Oil for Sexual infections in Hindi

रोजमेरी तेल के फायदे और नुकसान -  Rosemary oil benefits and side effects in Hindi

अध्‍ययनों की बात की जाए तो यह पता चलता है कि रोजमेरी तेल के फायदे सेक्‍सुअल हेल्‍थ के लिए भी होते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि रोजमेरी तेल में बीटा-पिनन और लिमोनेन जैसे घटक होते हैं। ये घटक प्रकृति में एंटीवायरल होते हैं। जिनके कारण जननांगों में होने वाले हर्पीस संक्रमण से छुटकारा पाया जा सकता है।

(इसे भी पढ़ें – स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय)

कैंसर में फायदे दिलाये रोजमेरी तेल – Rosemary tel for cancer in Hindi

एंटीऑक्‍सीडेंटों की अच्‍छी मात्रा होने के कारण ऐसा माना जाता है रोजमेरी तेल कैंसर में भी फायदे दिला सकता है। क्‍योंकि एंटीऑक्‍सीडेंट का मुख्‍य काम फ्री रेडिकल्‍स के प्रभाव को कम करना और ट्यूमर कोशिकाओं के विकास को रोकना होता है। हालांकि यह भी सत्‍य है कि अब तक कैंसर का इलाज संभव नहीं है।

लेकिन रोजमेरी तेल के फायदे कैंसर के प्रभाव को कुछ हद तक कम कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – गले का कैंसर, कारण लक्षण और बचाव)

रोजमेरी तेल के नुकसान – Rosemary Tel ke Nuksan in Hindi

सामान्‍य रूप से रोजमेरी तेल के फायदे ही जाने जाते हैं। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में रोजमेरी तेल के नुकसान भी हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं।

  • अधिक मात्रा में रोजमेरी तेल का सेवन करने से बचना चाहिए। क्‍योंकि अधिक मात्रा आपके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है।
  • कुछ लोग रोजमेरी तेल के प्रति संवेदनशील होते हैं जिसके कारण उन्‍हें एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है।
  • रोजमेरी तेल को कभी भी सीधे ही सेवन नहीं करना चाहिए क्‍योंकि यह बहुत ही शक्तिशाली होता है। यह आपके मुंह और आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है।

Leave a Comment

Table of Contents

Index