भृंगराज तेल के फायदे और नुकसान –  Bhringraj tel ke fayde aur nuksan in Hindi

बालों के लिए भृंगराज तेल के फायदे आपने जरूर सुने होगें। लेकिन भृंगराज तेल के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी होते हैं। यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसका वनस्‍पतिक नाम एक्लिप्‍टा अल्‍बा (Eclipta Alba) है। इस औषधीय तेल का उपयोग त्‍वचा समस्‍याओं, श्वशन समस्‍याओं, आंख के विकार, सिर दर्द और पीलिया जैसी समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। आज इस आर्टिकल में भृंगराज तेल के फायदे, गुण और उपयोग संबंधी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। आइए जाने भृंगराज तेल में पाये जाने वाले औषधीय पोषक तत्‍व क्‍या हैं।

Table of Contents

भृंगराज तेल के फायदे – Bhringraj benefits and Medicinal Uses in Hindi

1. भृंगराज तेल के पोषक तत्‍व – Bhringraj Oil Nutritional Value in Hindi
2. औषधीय गुण और भृंगराज तेल के फायदे – Bhringraj benefits and Medicinal Uses in Hindi

3. भृंगराज तेल के उपयोग के लिए सावधानियां – Bhringraj Oil Use Safety Profile in Hindi
4. भृंगराज तेल से होने वाले नुकसान – Bhringraj Tel ke Nuksan in Hindi

भृंगराज तेल के पोषक तत्‍व – Bhringraj Oil Nutritional Value in Hindi

भृंगराज तेल के फायदे और नुकसान -  Bhringraj tel ke fayde aur nuksan in Hindi

जैसा कि हम जानते हैं नाम से ही भृंगराज एक आयुर्वेदिक औषधी प्रतीत होती है। जिसका उपयोग सदियों से विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं और बालों की समस्‍याओं के उपयोग किया जा रहा है। लेकिन अब वैज्ञानिक भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि भृंगराज तेल में बहुत से ऐसे खनिज पदार्थ, पो‍षक तत्‍व और विटामिन होते हैं जिनके फायदे हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए होते हैं। भृंगराज तेल मे विटामिन D और विटामिन E की अच्‍छी मात्रा होती है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट और आयरन मैग्‍नीशियम जैसे खनिज पदार्थ भी उच्‍च मात्रा में होते हैं। आइए जाने इन पोषक तत्‍वों के कारण भृंगराज तेल किस तरह से हमे फायदे पहुंचाता है।

औषधीय गुण और भृंगराज तेल के फायदे – Bhringraj benefits and Medicinal Uses in Hindi

प्राचीन समय से ही बालों की समस्‍याओं को दूर करने के लिए भृंगराज तेल के फायदे प्राप्‍त किये जा रहे हैं। भृंगराज एक औषधीय पौधा है जिसके फूलों और पत्तियों से भृंगराज का तेल निकाला जाता है। यह औषधीय तेल कई प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने में सहायक होता है। सामान्‍य रूप से हम सभी भृंगराज का नाम सुनते ही इसके फायदे बालों के लिए समझ लेते हैं। नियमित रूप से बालों में इस तेल का उपयोग इन्‍हें मजबूत करने के साथ ही समय से पहले सफेद होने से भी रोकते हैं। यदि आप भी बालों संबंधित समस्‍याओं से परेशान हैं तो भृंगराज तेल के फायदे जाने और इन्‍हें उपयोग करें।

(इसे भी पढ़ें – रोजमेरी तेल के फायदे और नुकसान)

गर्भापात रोकने के लिए भृंगराज तेल के फायदे – Garbhpat Rokne Ke Liye Bhringraj Tel Ke Fayde in Hindi

औषधीय गुण होने के कारण भृंगराज तेल के फायदे गर्भवती महिलाओं के लिए भी होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार भृंगराज तेल का उपयोग गर्भापात की समस्‍या को दूर करने में सहायक होता है। जो महिलाएं बार बार गर्भापात से परेशान हैं वे प्रतिदिन गाय के दूध में 3 ग्राम भृंगराज तेल का सेवन करें। ऐसा माना जाता है कि भृंगराज तेल के फायदे महिला के गर्भाशय को मजबूत करते हैं जिससे गर्भापात की संभावना कम हो सकती है। जो महिलाएं इस समस्‍या ग्रसित हैं वे गर्भाधारण करने के पहले से ही इस औषधी का सेवन प्रारंभ करें। इस औषधी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए महिलाएं गाय का दूध, भृंगराज तेल और अश्वगंधा चूर्ण का सेवन कर सकती हैं।

(इसे भी पढ़ें – जाने गर्भ में लड़का होने के लक्षण)

भृंगराज तेल के फायदे सिरदर्द और माइग्रेन में – Bhringraj Tel Ke Fayde Sir Dard Aur Migraine Me in Hindi

भृंगराज तेल के फायदे और नुकसान -  Bhringraj tel ke fayde aur nuksan in Hindi

क्‍या आप सिर दर्द और माइग्रेन को एक ही समझते हैं ऐसा नहीं है। माइग्रेन और सिर दर्द दोनों में अंतर होता है। लेकिन भृंगराज तेल के फायदे इन दोनों का उपचार करने में मदद कर सकते हैं। सिरदर्द और माइग्रेन का उपचार करने के लिए आप दैनिक आधार पर नियमित रूप से 3 से 5 ml भृंगराज तेल का सेवन करें। इसके अलावा भृंगराज तेल के फायदे बाहृ उपयोग के लिए भी होते हैं। इसके लिए आप प्रभावित क्षेत्र में भृंगराज तेल की मालिश कर सकते हैं। विकल्‍प के रूप में आप बकरी के दूध में भृंगराज तेल की बाराबर मात्रा लें। साथ ही सूर्योदय के पहले आप अपनी नाक के दोनों नथुनों में इस मिश्रण की 2 से 3 बूंदे डालें। यह उपचार उस समय बहुत प्रभावी होता है जब दर्द सूर्योदय के साथ बढ़ता है और सूर्यास्‍त के साथ कम होता है।

(इसे भी पढ़ें – कमर दर्द दूर करने के उपाय)

पीलिया के लिए भृंगराज तेल के फायदे– Piliya Ke Liye Bhringraj Tel Ke Fayde in Hindi

ऊपर बताए गए लाभों से आप जान चुके हैं कि भृंगराज तेल के फायदे बालों के लिए होते हैं। लेकिन इस औषधीय तेल के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं के लिए भी होते हैं। पीलिया (Jaundice) जैसी गंभीर बीमारी को दूर करने के लिए भृंगराज तेल का उपयोग किया जा सकता है। लीवर की सूजन के कारण शरीर में बिलीरुबिन (Bilirubin) की कमी हो सकती है। जिसे हाइपरबिलीरुबिनेमिया ((hyperbilirubinema) के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन पीलिया का उपचार करने के लिए अन्‍य जड़ी बूटीयों के साथ भृंगराज तेल के संयोजन का सेवन किया जा सकता है।

इसके लिए आप 10 मिली लीटर भृंगराज तेल, 1 ग्राम काली मिर्च और थोड़ी सी मिश्री को मिलाकर सेवन करें। नियिमत रूप से 1 सप्‍ताह तक इस मिश्रण को दिन में 3 से 5 बार सेवन करें। ऐसा करने पर आपको निश्चित ही लाभ प्राप्‍त होगा।

(इसे भी पढ़ें – गठिया रोग के घरेलू उपचार)

भृंगराज तेल के फायदे बुखार के लिए – bhringraj tel ke fayde bhukhar ke liye in Hindi

बुखार एक अत्‍यंत कष्‍टदायक समस्‍या है। लेकिन अन्‍य औषधीयों के साथ भृंगराज तेल के लाभ बुखार के प्रभाव और लक्षणों को कम कर सकते हैं। भृंगराज तेल मुख्‍य रूप से लिवर की समस्‍याओं को दूर करने में सहायक होता है। लिवर से संबंधित समस्‍याओं में पाचन शक्ति कमजोर होना और भूख कम लगना आदि होती हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में दूध के साथ थोड़ी मात्रा में भृंगराज तेल का सेवन फायदे पहुंचा सकता है। आप भी बुखार का उपचार करने के लिए भृंगराज तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – सफेद मूसली के फायदे महिलाओं के लिए)

श्वशन रोग में भृंगराज तेल के फायदे– Asthma Ke Liye Bhringraj Tel Ke Fayde in Hindi

यदि आप खांसी और दमा जैसी श्वशन समस्‍याओं से ग्रसित हैं तो भृंगराज तेल के फायदे आपके लिए ही हैं। क्‍योंकि ऐसा माना जाता है कि इसमें मौजूद पोषक तत्‍व और औषधीय गुण श्वशन तंत्र को स्‍वस्‍थ रखने में सहायक होते हैं। नियमित रूप से सेवन करने पर यह फेफड़ों को भी साफ रखता है। दमा रोगी को भृंगराज तेल और सीतापालाड़ी (Sitopaladi) चूर्ण फायदे दिला सकते हैं। लेकिन बच्‍चों को भृंगराज तेल का सेवन कराने के लिए शहद और इस तेल की बराबर मात्रा का सेवन दिन में 2 से 3 बार कराना चाहिए। नियमित रूप से कुछ दिनों तक सेवन करने पर भृंगराज तेल के फायदे आपकी समस्‍या को दूर कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – फेफड़ों के लिए स्‍वस्‍थ्‍य आहार)

भृंगराज तेल के फायदे आंखों के लिए – Bhringraj Tel Ke Fayde Aankho Ke Liye in Hindi

आप अपनी आंखों संबंधी बहुत सी समस्‍याओं को दूर करने के लिए भृंगराज तेल का उपयोग कर सकते हैं। आंखों के देखने की क्षमता बढ़ाने के लिए भृंगराज तेल के फायदे होते हैं। यदि आप नियमित रूप से प्रतिदन सुबह के समय अपनी नाक में 2-2 बूंद महा भृंगराज तेल डालते हैं तो इसके फायदे आपकी देखने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – अदरक के फायदे, औषधीय गुण और उपयोग)

हेपेटाइटस सी के लिए भृंगराज तेल के फायदे – Bhringraj Oil For Hepatitis C in Hindi

हेपेटाइटिस सी के रोगी के लिए भी भृंगराज तेल फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इसमें एंटी-एचसीवी (anti-HCV) घटक होते हैं। इसके साथ ही मौखिक रूप से सेवन करने पर भृंगराज तेल के फायदे यकृत स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देते हैं जिससे रोग के लक्षणों को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही भृंगराज तेल के लाभ हेपेटाइटिस बी की संभावना को कम करने में सहायक होते हैं।

(इसे भी पढ़ें – यौनशक्ति बढ़ाने के उपाय)

भृंगराज तेल के फायदे मुंह के छालों के लिए – Bhringraj Tel Ke Fayde Mouth Ulcers Ke Liye in Hindi

मुंह के छालों के लिए सबसे प्रभावी घरेलू उपाय के रूप में भृंगराज तेल के फायदे प्राप्‍त किये जा सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास भृंगराज का तेल मौजूद नहीं है तो आप इसकी पत्तियों का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप भृंगराज की ताजा पत्तियां लें और इन्‍हें चबाएं। इसके औषधीय गुण मुंह के छालों को दूर करने में फायदे पहुंचाते हैं।

(इसे भी पढ़ें – गले का कैंसर, कारण लक्षण और बचाव)

त्‍वचा के लिए भृंगराज तेल के फायदे – Twacha Ke Liye Bhringraj Tel Ke Fayde in Hindi

जिस तरह से भृंगराज तेल के फायदे बालों के लिए होते हैं उसी प्रकार यह त्‍वचा के लिए लाभकारी है। नियमित रूप से उपयोग करने पर भृंगराज तेल त्‍वचा की खुजली, मुंहासे, त्‍वचा की दरार और परतदार त्‍वचा का उपचार कर सकता है। इसके अलावा त्‍वचा में मौजूद घावों के उपचार के लिए भृंगराज तेल के फायदे होते हैं।

(इसे भी पढ़ें – स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय)

भृंगराज तेल के फायदे झड़ते बालों को कम करे – Bhringraj Oil For Hair Fall in Hindi

अधिकांश लोग बाल झड़ने की समस्‍या से परेशान हैं चाहें वे महिला हों या पुरुष। लेकिन वे इस समस्‍या का समाधान भृंगराज तेल से कर सकते हैं। आयुर्वेदिक भृंगराज तेल के फायदे बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। हमारे सिर के बाल गिरने का प्रमुख कारण हमारे शरीर में हार्मोन का असंतुलन हो सकता है। जिसके कारण हमारे शरीर वता और कपा जैसे दोष उत्‍पन्‍न हो जाते हैं। लेकिन नियमित रूप से उपयोग करने पर यह इन दोनों प्रकार के दोष को कम कर सकता है। जिससे आपके बाल मजबूत और स्‍वस्‍थ बन सकते हैं। भृंगराज तेल के फायदे सिर की ऊपरी तवचा या स्‍कैल्‍प में स्‍वस्‍थ रक्‍त परिसंचरण को भी बढ़ावा देते हैं जिससे बालों की जड़ों को पर्याप्‍त पोषक तत्‍व उपलब्‍ध होते हैं।

(इसे भी पढ़ें – सर्दियों में बाल झड़ने के उपाय)

रूसी हटाने में भृंगराज तेल के फायदे – Bhringraj Oil For Dandruff in Hindi

क्‍या आप नहीं जानते कि भृंगराज तेल के फायदे आपको रूसी से छुटकारा दिला सकते हैं। रूसी बहुत से लोगों की विशेष समस्‍या है। लेकिन यह समस्‍या आपके बाल कमजोर करने और गिरने का भी कारण बन सकता है। आपके स्‍कैल्‍प में आवश्‍यकता से अधिक सेबम के उत्‍पादन और गंदगी के कारण त्‍वचा की मृत कोशिकाएं रूसी के रूप ले सकती हैं। आयुर्वेद के अनुसार डैंड्रफ की समस्‍या मुख्‍य रूप से वता, पिट्टा और कपा दोष के कारण होती है। लेकिन भृंगराज तेल के फायदे इन तीनों दोषों के प्रभाव को कम कर सकती है। रूसी दूर करने के लिए आप अपने बालों में नियिमत रूप से प्रतिदिन भृंगराज तेल की मालिश कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है)

भृंगराज तेल फायदेमंद सफेद बालों के लिए – Bhringraj Oil For Premature Graying of Hair in Hindi

समय से पहले बाल सफेद होना आपके बालों के कमजोर होने का संकेत है। आयुर्वेद के अनुसार भृंगराज तेल के फायदे समय से पहले बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं। क्‍या आप आयुर्वेदिक उपचारों से किसी प्रकार का लाभ प्राप्‍त करना चाहते हैं। यदि ऐसा है तो आपको धैर्य रखने की आवश्‍यकता है। भृंगराज तेल के फायदे प्राप्त करने के लिए आपको लगभग 6 माह तक नियमित रूप से इसे बालों में लगाने की आवश्‍यकता है। नियमित रूप से उपयोग करने पर आप सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – शरीर का तापमान बढ़ाने के उपाय)

भृंगराज तेल के उपयोग के लिए सावधानियां – Bhringraj Oil Use Safety Profile in Hindi

औषधीय और आयुर्वेदिक गुणों के कारण भृंगराज का उपयोग अधिकांश व्‍यक्तियों के लिए सकारात्‍मक होते हैं। लेकिन उपभोग और उपयोग करने के दौरान कुछ सावधानियां रखना आवश्‍यक है। जैसे कि भृंगराज तेल का सही मात्रा में सेवन करें। इसके अलावा सेवन करने का समय और पूरक औषधी भी सही मात्रा में लेना चाहिए।

(इसे भी पढ़ें – हस्तमैथुन करना सही है क्या)

भृंगराज तेल से होने वाले नुकसान – Bhringraj Tel ke Nuksan in Hindi

सामान्‍य रूप से मानव जीवन के लिए भृंगराज तेल के फायदे अधिक और नुकसान बहुत ही कम होते हैं। लेकिन यह तब ही संभव है जब सही तरीके से इसका उपयोग किया जाये। लेकिन कुछ लोगों की शारीरिक क्षमता और प्रकृति के कारण उन्‍हें कुछ दुष्‍प्रभाव भी हो सकते हैं। जो इस प्रकार हैं।

  • अधिक मात्रा में उपयोग करने पर यह रोगी की नाक में जलन (Nasal Irritation) पैदा कर सकता है।
  • मौखिक रूप से अधिक मात्रा में सेवन करने से गले में जलन या खुजली (Throat Irritation) हो सकती है।
  • एलर्जी के रूप में कुछ लोगों को अधिक छींक (Sneezing) आ सकती है।

Leave a Comment