कटहल बीज के फायदे और नुकसान – kathal beej ke fayde aur nuksan in Hindi

आप कटहल के फायदे जानते होगें, लेकिन क्‍या कटलह बीज के फायदे आपको पता हैं। बेशक कटहल का फल शायद सबसे बड़ा फल होता है। जिसके बहुत से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होते हैं। लेकिन इस फल के बीजों में भी ऐसी क्षमता होती है जो हमारी बहुत सी स्‍वास्थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने में मदद करते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि कटहल के बीजों में पोषक तत्‍वों की उच्‍च मात्रा होती है। इसके अलावा कटहल के बीज के फायदे हृदय स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने, खून की कमी को रोकने, हड्डियों को मजबूत करने, कैंसर की रोकथाम करने, प्रतिरक्षा को बढ़ाने, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने और कब्‍ज जैसी समस्‍याओं से बचाने में मदद करते हैं। इस आर्टिकल में आप कटहल बीज से प्राप्त होने वाले स्‍वास्थ्‍य लाभों की जानकारी पा सकते हैं।

Table of Contents

जानिए कटहल बीज के फायदे क्‍या हैं

1. कटहल के बीज औषधीय गुण – Nutrients of Jackfruit Seeds in Hindi
2. कटहल बीज के फायदे – Kathal Beej Ke Fayde in Hindi

3. कटहल के बीज खाने का तरीका – Kathal Ke Beej Khane Ka Tarika in Hindi
4. कटहल के बीज के नुकसान – Kathal Beej Ke Nuksan in Hindi

कटहल के बीज औषधीय गुण – Nutrients of Jackfruit Seeds in Hindi

विभिन्‍न प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ से भरपूर कटहल के बीजों में पोषक तत्‍वों की उच्‍च मात्रा होती है। 3.5 औंस या लगभग 100 ग्राम कटहल के बीजों में लगभग 185 कैलोरी होती है। इसके अलावा इसमें

  • 7 ग्राम प्रोटीन
  • 38 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
  • 5 ग्राम फाइबर भी होता है।

100 ग्राम कटहल बीज में 1 ग्राम से भी कम मात्रा में वसा होता है। कटहल के बीजों में थायमिन और राइबोफ्लेविन (thiamine and riboflavin) की भी अच्‍छी मात्रा होती है। यदि खनिज पदार्थों की बात की जाए तो कटहल के बीजों में जिंक, आयरन, पोटेशियम, कॉपर और मैंगनीज भी होते हैं। इन बीजों को लाभकारी बनाने के लिए इनमें सैपोनिन (saponins) जैसे फाइटोकेमिकल्‍स (phytochemicals) भी शामिल होते हैं।

(इसे भी पढ़ें – सफेद मूसली के फायदे महिलाओं के लिए)

कटहल बीज के फायदे – Kathal Beej Ke Fayde in Hindi

 

कटहल बीज के फायदे - Kathal Beej Ke Fayde in Hindi

बहुत से लोगों के लिए कटहल एक पसंदीदा सब्‍जी हो सकती है। लेकिन उन्‍हें यह जानकर हैरानी हो सकती है कि कटहल की तरह ही कटहल के बीज स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होते हैं। इन बीजों में प्रोटीन और अन्‍य महत्‍वपूर्ण सूक्ष्‍म पोषक तत्‍वों की अच्‍छी उपस्थिति होती है। जिसके कारण यह त्‍वचा रोगों को दूर रखने में मदद करते हैं। कटहल के बीजों में आयरन की उच्‍च मात्रा होती है जिसके कारण यह शरीर में रक्‍त की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है। उबले हुए कटहल के बीजों का स्‍वाद उबले हुए आलूओं की तरह होता है जो कि आंखों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद माना जाता है।

आइए विस्तार से जाने कटहल बीज के फायदे और नुकसान क्‍या हैं।

(इसे भी पढ़ें – सर्दी दूर करने के घरेलू उपाय)

कटहल के बीज के फायदे दिल के लिए – Kathal Beej Ke Fayde Dil Ke Liye in Hindi

कटहल के बीज के फायदे दिल के लिए - Kathal Beej Ke Fayde Dil Ke Liye in Hindi

आपके हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए सभी प्रकार के पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन किया जाना चाहिए। कटहल के बीज भी ऐसे ही खाद्य पदार्थ हैं जो हृदय रोगों की संभावनाओं को कम करने में मदद करते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि कटहल के बीजों में कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा बहुत ही कम होती है। इसके अलावा कटहल बीज खाने के फायदे शरीर में खराब कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने और अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। खराब कोलेस्‍ट्रॉल हमारे हृदय स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन यदि आप अपने दैनिक आहार में कटहल के बीजों को शामिल करते हैं तो दिल के दौरे और स्‍ट्रोक आदि समस्‍याओं से बच सकते हैं।

इस तरह से कटहल बीज के फायदे हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए होते हैं।

(इसे भी पढ़ें – फेफड़ों के लिए स्‍वस्‍थ्‍य आहार)

कटहल बीज का इस्‍तेमाल हड्डियों को मजबूत करे – Jackfruit Seeds For Bone Health in Hindi

कैल्शियम की उच्‍च मात्रा होने के कारण कटहल बीज के फायदे हड्डियों के लिए जाने जाते हैं। यदि आप भविष्‍य में हड्डियों की कमजोरी से होने वाली समस्‍याओं से बचना चाहते हैं तो कटहल के बीजों को आहार में शामिल करें। क्‍योंकि कटहल के बीज में कैल्शियम के साथ ही पोटेशियम की उच्च मात्रा होती है। ये दोनो ही घटक हड्डियों के निर्माण में आवश्‍यक होते हैं। अगर आप अपनी मांसपेशियों और हड्डियों को स्‍वस्‍थ्‍य और मजबूत बनाना चाहते हैं तो कटहल के बीजों का सेवन प्रारंभ कर सकते हैं।

यह भविष्‍य में ऑस्टियोपोरोसिस की संभावना को भी कम कर सकता है।

(इसे भी पढ़ें – जानिये मोटापे का कारण और कम करने के उपाय)

कटहल बीज के लाभ एनीमिया के लिए – Kathal Beej Ke Labh Anemia Ke Liye in Hindi

रक्‍त की कमी होने से शरीर बहुत ही कमजोर हो सकता है। जिसके कारण आप कई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का शिकार भी हो सकते हैं। यदि आप खून की कमी से ग्रसित हैं तो कटहल के बीज आपकी मदद कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि कटहल बीज के लाभ एनीमिया का उपचार प्रभावी रूप से कर सकते हैं। क्‍योंकि कटहल के फायदे इसमें मौजूद आयरन की अच्‍छी मात्रा के कारण होते हैं। पर्याप्‍त मात्रा में आयरन की उपस्थिति एनीमिया और अन्‍य रक्‍त विकास संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा कटहल के बीज में मौजूद आयरन और अन्‍य पोषक तत्‍व लाल रक्‍त कोशिकाओं के उत्‍पादन वृद्धि में मदद करते हैं। परिणामस्‍वरूप प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद मिलती है।इस तरह से कटहल बीज आपके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए उपयोगी हो सकता है।

(इसे भी पढ़ें – शतावरी के फायदे और नुकसान हिंदी में)

कटहल बीज का उपयोग पाचन तंत्र मजबूत करे – jackfruit seeds benefits for Digestive Health in Hindi

पारंपरिक चिकित्‍सा के रूप में कटहल बीज का उपयोग पाचन समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि कटहल के बीजों का नियमित सेवन कब्‍ज और अन्‍य पाचन समस्‍याओं को प्रभावी रूप से ठीक कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि कटहल के बीजों में फाइबर की उच्‍च मात्रा होती है। पाचन तंत्र को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में फाइबर की अहम भूमिका होती है। कुछ जानकारों का मानना है कि कटहल के बीजों का इस्‍तेमाल दस्‍त के इलाज के लिए भी किया जा सकता है। इस तरह से कटहल बीज के फायदे प्राप्‍त किये जा सकते हैं। हालांकि इसके कोई ठोस प्रमाण नहीं है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि पाचन समस्‍याओं के दौरान कटहल बीजों का सेवन करने से पहले अपने चिकित्‍सक से सलाह लेना आवश्‍यक है।

(इसे भी पढ़ें – अदरक के फायदे, औषधीय गुण और उपयोग)

कटहल बीज के फायदे करें कैंसर की रोकथाम – Benefits For Jackfruit Seeds For Cancer in Hindi

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है। कैंसर की समस्‍या हानिकारक जीवाणुओं की शरीर में अधिक मात्रा के कारण हो सकती है। कटहल बीज के फायदे इसमें मौजूद उच्‍च क्षमता वाले एंटीऑक्‍सीडेंट के कारण होते हैं। ये एंटीऑक्‍सीडेंट कैंसर कोशिकाओं को नष्‍ट करने और उनके प्रसार को रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये हमें फ्री रेडिकल्‍स के प्रभावों से भी बचाते हैं जो हमारे डीएनए कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा कटहल के बीजों को एंटी कैंसर गुणों के रूप में भी जाना जाता है।

इस तरह से आप कैंसर के प्रभाव को कम करने के लिए कटहल बीज का उपभोग कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – लौंग के फायदे और नुकसान)

कटहल बीज के लाभ प्रतिरक्षा के लिए – jackfruit seeds benefits for immunity in Hindi

 

कटहल बीज के लाभ प्रतिरक्षा के लिए - jackfruit seeds benefits for immunity in Hindi

आपके शरीर का स्‍वास्‍थ्‍य आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है। कटहल बीज के फायदे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करते हैं। कटहल के बीजों में मौजूद घटक शरीर में रोगाणु प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं साथ ही संक्रमण फैलाने वाले बैक्‍टीरिया को नष्‍ट करने में सहायता करते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि एंटीऑक्‍सीडेंट की अच्‍छी मात्रा होने के साथ ही कटहल बीजों में जस्ता भी पाया जाता है जो प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ावा देने में मदद करता है। इस तरह से यदि आप अपनी प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाना चाहते हैं तो कटहल बीज का नियमित सेवन प्रारंभ कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – सर्दी दूर करने के घरेलू उपाय)

आंखों के लिए कटहल बीज के फायदे – jackfruit Seeds Benefits For Healthy Eye in Hindi

आपकी आंखों के लिए विटामिन ए बहुत ही फायदेमंद होता है। शरीर में विटामिन ए की कमी आंखों की क्षमता को कमजोर कर सकती है। लेकिन आप इस समस्‍या का समाधान करने के लिए कटहल के बीजों का उपयोग कर सकते हैं। कटहल के बीज में विटामिन ए की उच्‍च मात्रा होती है जिसके कारण यह रतौंधी और आंखों से संबंधित अन्‍य समस्‍याओं का प्रभावी रूप से इलाज कर सकती है।

आपके लिए भी अपनी आंखों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए कटहल बीज का इस्‍तेमाल फायदे का सौदा हो सकता हैं।

(इसे भी पढ़ें – लहसुन के फायदे )

कटहल के बीज के फायदे यौन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – jackfruit seeds use for Sexual health in Hindi

आप अपने यौन स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के लिए कटहल के बीजों का उपयोग कर सकते हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कटहल के बीज में मौजूद आयरन यौन सुख को बढ़ाने में मदद कर सकता है। वास्‍तव में यौन समस्‍याओं को दूर करने के लिए कटहल के बीजों का उपयोग पारंपरिक दवाओं के लिए किया जाता है। कटहल बीज को शाहबलूत (chestnut) की तरह भून कर सेवन किया जा सकता है। जिसे यौन स्‍वास्‍थ्‍य सलाहकार कामोद्दीपक (aphrodisiac) मानते हैं।

आप भी अपने नियमित आहार में कटहल बीज को शामिल कर इसके फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – यौनशक्ति बढ़ाने के उपाय)

कटहल बीज का इस्‍तेमाल झुर्रियों को रोके – Kathal Beej Ka Upyog Jhuriyo Ko Roke in Hindi

आप अपनी त्वचा को सुंदर और स्‍वस्‍थ्‍य बनाने के लिए कटहल के बीजों का उपयोग कर सकते हैं। कटहल बीज के फायदे त्‍वचा के लिए भी होते हैं। कटहल के बीजों में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट समय से पहले आने बाले बुढ़ापे के संकेतों को दूर करने में मदद करते हैं। ये संकेत त्‍वचा में फ्री रेडिकल्‍स के प्रभाव के कारण आते हैं। जिनसे त्‍वचा में झुर्रियों की संभावना बढ़ जाती है। झुर्रियों को दूर करने के लिए आप कटहल के बीजों का पेस्‍ट बनाए और इसे ठंडे दूध में मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण नियमित रूप से अपने चेहरे में दो बार लगाएं।

कटहल बीज के फायदे आपकी त्‍वचा से झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है।

(इसे भी पढ़ें – स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय )

कटहल बीज के फायदे बालों के लिए – Jackfruit seeds use for hair growth in Hindi

आपके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के साथ ही कटहल बीज का उपयोग बालों के लिए भी लाभकारी होता है। कटहल में मौजूद विटामिन ए आपके बालों के विकास में भी अहम भूमिका निभाता है। विटामिन ए की मौजूदगी के कारण कटहल बीज के फायदे बालों के लिए भी होते हैं। इसका उपयोग बालों को कमजोर होने से रोकता है और बालों को पर्याप्‍त पोषण दिलाने में मदद करता है। इसके अलावा कटहल के बीजों में मौजूद आयरन स्‍कैल्‍प में रक्‍त परिसंचरण को बढ़ावा देता है। जिससे बालों को उचित पोषण मिलता है बालों के विकास में वृद्धि होती है। इसके अलावा कटहल बीजों का उपयोग करने के फायदे तनाव को कम करने के लिए भी जाने जाते हैं। जिससे बालों के झड़ने को भी कम किया जा सकता है। इस तरह अपने बालों को बढ़ाने, झड़ने को रोकने के लिए कटहल के बीजों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है)

कटहल के बीज के फायदे तनाव दूर करे – Kathal Ke Beej Tanav Ko Dur Kare in Hindi

आज लगभग सभी लोग तनाव ग्रस्‍त रहते हैं चाहे वे अपने काम से संबंधित हो या पारिवारिक समस्‍याओं से। लेकिन तनाव भी आपकी एक स्‍वास्थ्‍य समस्‍या है जिसके लिए कटहल बीज के फायदे होते हैं। चूंकि कटहल के बीज प्रोटीन और अन्‍य सूक्ष्‍म पोषक तत्‍वों से भरपूर होते हैं। इसलिए वे मानसिक तनाव को कम करने और इससे संबंधित स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को रोकने में मदद करते हैं। नियमित रूप से कटहल बीजों का उपयोग मस्तिष्‍क स्‍वास्‍थ्‍य को भी बढ़ाने में सहायता करते हैं।

इस तरह से आप अपने तनाव को कंट्रोल करने के लिए कटहल बीज के फायदे प्राप्त कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – हस्तमैथुन करना सही है क्या)

कटहल के बीज खाने का तरीका – Kathal Ke Beej Khane Ka Tarika in Hindi

सामान्‍य रूप से हम कटहल की सब्‍जी के रूप में उपभोग करते हैं। जबकि कटहल बीज के फायदे भी हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए होते हैं। यह हमारे लिए बहुत ही पौष्टिक खाद्य पदार्थ माना जाता है। लेकिन आप अपने स्‍वाद और सुविधा के अनुसार कटहल के बीजों को कई प्रकार से खा सकते हैं।

उबाल कर – आप अपनी आवश्‍यकता के अनुसार कटहल के बीजों को लें और किसी बर्तन में पानी के साथ कटहल बीजों को उबालें। अच्‍छी तरह पक जाने के बाद बीजों को पानी से निकालें और ठंडा होने दें। ठंड़ा होने के बाद आप इन बीजों की उपरी परत को निकाल दें और फिर स्‍वादिष्‍ट कटहल के बीजों का उपभोग करें।

ओवन में पका कर – आप ओवन को 400 डिग्री फेरनहाइट तक प्रीहीट करें। इसके बाद एक बेकिंग शीट पर कटहल के बीजों को फैलाएं और 20 मिनिट तक ओवन में रख कर पकाएं। इसके बाद बीजों को ठंडा होने दें और फिर इन्‍हें छील कर खाने के लिए उपयोग करें।

कटहल के बीज के नुकसान – Kathal Beej Ke Nuksan in Hindi

अपने पौष्टिक मूल्‍यों के कारण कटहल बीज का उपभोग मानव स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

लेकिन किसी भी व्‍यक्ति के लिए अवश्‍यकता से अधिक मात्रा में कटहल बीजों का सेवन नुकसान दायक भी हो सकता है।

  • कुछ लोग कटहल और इसी तरह के अन्‍य फलों के प्रति संवेदनशील होते है।
  • जिसके परिणाम स्‍वरूप कटहल बीजों का उपभोग और उपयोग करने पर उन्‍हें एलर्जी हो सकती है।
  • इसलिए कटहल के बीजों का इस्‍तेमाल बहुत ही कम मात्रा में करना चाहिए।
  • अधिक मात्रा में कटहल के बीजों का सेवन करने से पेट दर्द और दस्‍त आदि की समस्‍या हो सकती है। क्‍योंकि कटहल के बीजों में फाइबर की उच्‍च मात्रा होती है।
  • जो लोग किसी विशेष स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के दवा का सेवन कर रहे हैं। उन्‍हें कटहल के बीजों का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टरों से सलाह लेना आवश्‍यक है।

Leave a Comment